बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी की थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहाना देओल हैं। ईशा ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। फिल्मों में आने से पहले ईशा देओल फुटबॉल प्लेयर थीं और उनका चयन नेशनल लेवल पर हो गया था, लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें खेलने नहीं जाने दिया था।

ईशा देओल ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में बताया था, ‘मेरी मां कमाल हैं। पहले मुझे थोड़ा डर लगता था, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। मुझे नेशनल के लिए सलेक्ट किया गया। पंजाब में नेशनल था तो मैंने पापा को इस बारे में बताया। पापा ने कहा कि अगर मैं पंजाब में फुटबॉल खेलने के लिए जाउंगी तो वो मुझे फुटबॉल बना देंगे। इसलिए पापा ने मना कर दिया। भारत में वैसे भी महिलाओं का फुटबॉल कुछ भविष्य नहीं है तो मैंने इसे छोड़ना ही ठीक समझा।’

हेमा मालिनी ने बताया था, ‘ईशा देओल ने जब मुझे पहली बार बताया कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं तो मैं शॉक्ड हो गई थी। दूसरी तरफ आहाना ने भी मुझे इसकी इजाज़त देने के लिए कहा था।’ ईशा ने बताया था, ‘पहले दिन मां भी सेट पर आई थीं। वो मुझे देख रही थीं। करीब एक साल उन्होंने बताया था कि वो बिल्कुल भी इससे खुश नहीं थीं।’ हेमा मालिनी कहती हैं, ‘मेरे लिए बहुत खास मौका था। मेरा एक हिस्सा एक तरह से मुझसे अलग हो रहा था।’

सनी देओल के कहने पर हुई थी ईशा की एंट्री: धर्मेंद्र की शादी से उनका परिवार बिल्कुल खुश नहीं था। क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। परिवार ने धर्मेंद्र के शादी करने के बाद हेमा और उनकी बेटियों की एंट्री घर में बंद कर दी थी। जबकि एक बार ईशा देओल पिता के घर में जाना चाहती थीं। क्योंकि एक्टर अभय देओल के पिता की तबीयत बहुत खराब थी। इसके लिए उन्होंने सनी देओल से गुज़ारिश की थी। सनी देओल ने खुद ईशा के लिए घर आने के सारे इंतज़ाम किए थे और वह उन्हें देखने के लिए भी गई थीं।