Esha Deol Unseen Childhood Photo: सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कभी भी किसी को भी स्टार बना सकता है। आम लोग हों या फिर सेलेब्स हर कोई सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करता रहता है। कई बार तो इंटरनेट पर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है कि वो कौन है। इसी बीच अब एक और फेमस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना बड़ा मुश्किल है। फोटो में बच्चे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream girl of Bollywood) की गोद में है।
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में यंग डेज की हेमा मालिनी (Hema Malini) को देखा जा सकता है। इसमें एक्ट्रेस का लुक तो बस देखते ही बन रहा है। इस तस्वीर को देखकर तो एक पल के लिए आपकी निगाहें ड्रीम गर्ल की खूबसूरती पर थम जाएगी। मगर, थोड़ी देर के लिए आप उनकी गोद में लेटी बच्ची को भी देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे कि आखिर वो कौन हैं? लेकिन हिंट के लिए आपको बता दें कि वो बच्ची भी आज बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है। वो पहली ही फिल्म से धूम मचा चुकी हैं। चलिए अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों तो आपको हम बताते हैं कि ये कौन-सी हीरोइन है।
फोटो में दिख रही बच्ची कौन है?
हेमा मालिनी के साथ फोटो में दिख रही बच्ची कोई और नहीं बल्कि ईशा देओल है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। ये कोई और नहीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा हैं। उन्होंने इसमें फ्रॉक पहना है और मां की गोद में लेटी हैं। वहीं, इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल भी उन पर प्यार लुटा रही हैं। इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो कि खूब वायरल हो रही है। लोगों के शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं। इसमें ईशा को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
पहली ही फिल्म से मचाई थी ‘धूम’
आपको बता दें कि ईशा देओल ने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म ‘धूम’ (Dhoom) से की थी। इसमें उनकी अदाएं और एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘दस’ ‘काल (Kaal)’, ‘युवा (Yuva)’, ‘नो एंट्री (No Entry)’, ‘प्यारे मोहन (Pyare Mohan)’ और ‘एलओसी: कारगिल (LOC: Kargil)’ जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी एक्टिंग और अदाओं के खूब जलवे रहे हैं। लेकिन आज वो शादी करके पर्दे से दूर हैं। उन्होंने बिजनेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ सात फेरे लिए थे। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है। वो भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।