बॉलीवुड की दुनिया में सितारों को उनके स्क्रीन नाम के अलावा कई अन्य शब्दों से संबोधित किया जाता है। जब बात हिट एक्ट्रेस की होगी, तो हेमा मालिनी का नाम जुबां पर सबसे आएगा। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है। प्रशंसकों के बीच अक्सर उनकी हिट फिल्मों का जिक्र चलता है। बर्थडे के खास मौके पर आज एक्ट्रेस की कुछ ऐसी मूवीज का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने फिल्मी दुनिया की ड्रीम गर्ल का टैग मिला है।

हेमा मालिनी आज भी अपने बेहतरीन डांस और एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनका नाम उन चुनिंदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राजनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। 16 अक्टूबर का दिन अभिनेत्री और उनके फैंस के लिए काफी स्पेशल है। दरअसल, आज के बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में जिक्र उनकी हिट फिल्मों का कर रहे हैं। 

शोले (1975)

हेमा मालिनी की हिट फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले शोले का नाम शामिल किया जाता है। इसमें उन्होंने बसंती का किरदार निभाकर लोगों को दीवाना बनाया। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को हद से ज्यादा पसंद किया गया। अगर आप ओटीटी पर इस मूवी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर दिवाली धमाका: ‘भागवत चैप्टर 1’ से ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ तक, रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज

सीता और गीता (1972)

सिल्वर स्क्रीन पर कई पॉपुलर सितारे डबल रोल की भूमिका निभा चुके हैं। इनमें से एक हेमा मालिनी का नाम भी है। एक्ट्रेस ने सीता और गीता नाम की मूवी में दो किरदारों के लिए शूटिंग की। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी। खासकर हेमा मालिनी ने अपने दोनों किरदारों से लोगों को दीवाना बना दिया। यह फिल्म जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध है।

ड्रीम गर्ल (1977)

प्रमोद चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी ड्रीम गर्ल फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई। इसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लीड किरदार की भूमिका निभाई। फिल्मी गलियारों में ऐसा जिक्र भी चलता है कि इस फिल्म के कारण ही एक्ट्रेस को ड्रीम गर्ल का टाइटल मिला। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर है, जिसका लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं। 

बागबान (2003)

हेमा मालिनी ने बागबान फिल्म में भी तारीफ के काबिल काम किया है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दमदार परफॉर्मेंस को हमेशा याद किया जाता है। साल 2003 में रिलीज हुई इस मूवी का आनंद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।