दिग्गज बॉलीवुड जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई को अपनी 45वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक दूसरे से शादी की और उस वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और बच्चों के पिता थे। मगर इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, दोनों की मुलाकात एक इत्तफाक थी, लेकिन हेमा मालिनी को वो हमेशा के लिए याद रह गई।

हेमा मालिनी ने ऑटो बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है। ये कुछ ऐसी थी कि धर्मेंद्र खुद को हेमा मालिनी की तारीफ करने से रोक नहीं पाए थे, वो पहली नजर में ही उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे। दोनों की मुलाकात के.ए.अब्बास की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी।

हेमा ने बताया कि प्रोड्यूसर अनंत स्वामी की मां ने उनकी मां से कहा था कि अगर उनकी बेटी मशहूर होना चाहती है तो उन्हें प्रीमियर में जाना शुरू करना होगा। जब उन्हें अब्बास की फिल्म के प्रीमियर पर जाने का मौका मिला तो वो इसके लिए मान गईं। हेमा ने बताया है कि वहां जाने के लिए उनकी मां ने उन्हें खुद तैयार किया था। हेमा मालिनी कांजीवरम साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाकर प्रीमियर में पहुंची थीं।

प्रीमियर के इंटरवल में धर्मेंद्र से हुई थी मुलाकात

हेमा मालिनी ने बताया है कि जब फिल्म के प्रीमियर का इंटरवल हुआ तो उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। धर्मेंद्र, शशि कपूर के साथ पहले से ही स्टेज पर थे। हेमा मालिनी को देखते ही उन्होंने शशि कपूर से कहा, “कुड़ी बड़ी चंगी है।”

हेमा मालिनी ने किताब में बताया है, “उन दिनों मैंने राज कपूर के साथ फिल्म ‘सौदागर’ की थी, जो रिलीज नहीं हुई थी। मैं जब स्टेज पर आगे जा रही थी, तब मैंने सुना था कि धरम जी ने शशि कपूर से पंजाबी में कहा कुड़ी बड़ी चंगी है। धरम जी की इस बात को मैंने अनसुना कर दिया था और मैं आगे बढ़ गई थी। हालांकि, मुझे उनकी बात सुनकर शर्म आने लगी थी। उस दिन मुझे उन दोनों के साथ स्टेज पर परिचित कराया गया था और मुझे राज कपूर की ड्रीम गर्ल कहा गया।”

कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

इस मुलाकात के बाद जब दोनों को साथ काम करने का मौका मिला, तब उनके बीच प्यार की चिंगारी उठी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ में काम किया था और तभी इनके रिश्ते की खबर आने लगी। भले ही धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, लेकिन हेमा के लिए उनके प्यार के आगे उन्हें कुछ नहीं समझ आया। हालांकि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया, लेकिन 1980 में हेमा से शादी कर ली।

कहा जाता है कि दूसरी शादी के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदला था, लेकिन धर्मेंद्र ने इस बात से इनकार किया था। एक्टर ने क्या कहा था वो पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…