बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से 43 साल पहले फिल्म शोले में ‘बंसती’ के रोल के कारण सुर्खियों में रहीं। ड्रीम गर्ल यानी की हेमा मालिनी एक बार फिर से ‘बंसती’ का किरदार निभाते हुए नजर आईं। हेमा मालिनी बंसती बनने के साथ ही ‘धन्नो’ की सवारी भी करते नजर आईं। आप सोच रहे होंगे कि इतने सालों के बाद कैसे हेमा मालिनी फिर से  ‘बंसती’ के रोल में नजर आईं तो आपको बता दें कि बॉलीवुड जगत में अपने ‘बंसती’ के रोल से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी एक रिएलिटी शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां पर उन्होंने ‘बंसती’ और ‘धन्नो’ के सीन को किया। हेमा मालिनी अपने ‘बसंती’ के किरदार के कारण फिल्म जगत में सुर्खियों में रहीं थी। फिल्म ‘शोले’ में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।

Parineeti chopra, bollywood actress parineeti stretch mark, Film kesri, Akshay kumar, viral photo, instagram, bollywood news, entertainment news

हाल ही में जी टीवी के पॉपुलर शो डांस इंडिया डांस में हेमा मालिनी बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस शो में जज की भूमिका निभा रहे मास्टर मुदस्सर हेमा मालिनी से फिल्म शोले के बसंती और धन्नो के सीन करने की गुजारिश करते हैं। हेमा मालिनी भी उनकी बात को मान लेती हैं। हेमा मालिनी इस रिएलिटी शो में अपने चर्चित किरदार बसंती का रोल निभाते हुए नजर आईं। शो की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिसमें हेमा मालिनी सेट पर ही बंसती के जैसा तांगे पर खड़ी नजर आ रही हैं।

पीके एमके फैन नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, डीआईडी, बहुत ज्यादा उत्साहित। फोटो में हेमा मालिनी साड़ी पहने हुए तांगे पर खड़ी नजर आ रही हैं, इसके साथ ही फोटो में मास्टर मुदस्सर भी हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे हैं। हेमा मालिनी शो के सेट पर केक काटते हुए भी नजर आ रही हैं। केट काटते हुए हेमा मालिनी की तस्वीर को आईएम याशिका नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने फोटो शेयर की है।