बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का परिवार इंडस्ट्री में बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से लेकर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं जबकि ईशा देओल और अहाना देओल हेमा मालिनी की बेटी हैं। धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल कई मौकों पर अपनी सौतेली मां और बहनों का ख्याल रखते हुए नजर आए हैं। हेमा मालिनी ने 2017 में अपनी बॉयोग्राफी ‘हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ की लांचिंग के मौके पर बताया था कि उनके सनी देओल के साथ अच्छे संबंध हैं।

हेमा के एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले मिलने पहुंचे थे सनी देओल : मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का 2015 में कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उनके चेहरे पर चोट आई थी। हेमा मालिनी ने अपनी बॉयोग्राफी लांचिंग के मौके पर बताया था,’जब भी जरूरत होती है सनी देओल धरम जी के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं। जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो सनी देओल सबसे पहले मुझे देखने पहुंचे थे। वो मेरी चोट को लेकर बेहद चिंतित थे।’

सनी की मदद से ईशा गई थीं धर्मेंद्र के घर : धर्मेंद्र से शादी के बाद भी हेमा कभी उनके घर नहीं गईं। हालांकि उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल जरूर एक बार अपने चाचा को देखने धर्मेंद्र के घर गई थीं। ईशा देओल ने एकबार बताया था,’मैं अपने बीमार चाचा से मिलना चाहती थी। तो मैंने सनी भईया को बताया और उन्होंने घर पर मिलने की पूरी व्यवस्था कर दी।’

धर्मेंद्र को पहले परिवार से कभी दूर नहीं किया : हेमा ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया था मुझे पहली नजर में ही धर्मेंद्र से प्यार हो गया था परंतु मैं इस वजह से किसी की जिंदगी तबाह नहीं करना चाहती थी। धर्मेंद्र से शादी के बाद भी मैंने उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में कभी दखलअंदाजी नहीं की। मैंने धर्मेंद्र से शादी जरूर की परंतु उन्हें उनके पहले परिवार से कभी दूर नहीं किया।

सनी और हेमा दोनों हैं सांसद : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी दोनों लोकसभा के सदस्य हैं। 2019 में सनी देओल जहां गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे वहीं हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी।