बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में राज करती हैं तो वहीं क्रिकेटर विराट कोहली भी अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी के कारण घर-घर लोकप्रिय हैं। नेहा कक्कड़ विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। लेकिन एक बार विराट कोहली के अंदाज से नेहा हैरान रह गईं थीं। दरअसल साल 2016 में एक फ्लाइट के दौरान दोनों स्टार्स का आमना-सामना हुआ। नेहा अपनी सीट पर बैठी हुई थीं तो विराट अपना बैग ऊपर शेल्फ पर रख रहे थे। ये ही उन दोनों की पहली मुलाकात थी। इस पहली मुलाकात में विराट ने ऐसा कुछ कह दिया कि नेहा को समझ ही नहीं आया कि उनकी बात का क्या जवाब दें।

दरअसल विराट से अपनी मुलाकात के बारे में नेहा कक्कड़ ने अपने फेसबुक पेज पर वकया शेयर किया था। नेहा ने लिखा, ”मैं खिड़की से बाहर की ओर देख रही थी और जब मैं मुड़ी तो देखा कि विराट कोहली मेरे बगल में खड़े हैं। वह अपना बैग कैबिन के बॉक्स में सेट कर रहे थे। जब उन्होंने मुझे देखा तो उनका पहला वाक्य था मिस कक्कड़, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।” नेहा कक्कड़ के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था और उन्हें समझ भी नहीं आया कि वह क्या रिप्लाई करें। लेकिन जल्द ही दोनों सितारों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

नेहा ने आगे लिखा, ”विराट ने मुझसे कहा कि उन्हें मेरे गाने बेहद पसंद हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि सबसे ज्यादा उन्हें कौन-सा गाना पसंद है। उन्होंने कहा कि पंजाबी गाना Pyar te jaguar उनका पसंदीदा है।” नेहा ने बताया, ”मैंने विराट से कहा कि मैं भी आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। आप जिस तरह से मैदान में देश का मान बढ़ाते हैं, इस पर हमें नाज है।”

बता दें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिश्ता टूटने के बाद नेहा अपनी लाइफ में आगे बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले नेहा ने इंस्टा हैंडल पर कुछ स्टोरीज शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बयां किया था। वहीं कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के साथ इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां पर उन्हें 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं।

शिल्पा शेट्टी ने घर पर ही पकाया 10 किलो का टर्की, फैमिली के साथ खूब किया एंजॉय