Heeramandi Review, Rating and Release on OTT Highlights: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है और जिन लोगों ने इसे देख लिया है वो इस सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। मनीषा कोइराला ने लंबे समय बाद कोई बड़ा रोल किया है, जो उनके लिए भी काफी चैलेंजिंग रहा। लेकिन उनकी मेहनत इस सीरीज में साफ देखने को मिली। इनके अलावा शेखर सुमन और उनके बेटे अधय्यन सुमन के काम को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। सोनाक्षी सिन्हा का रोल भी दमदार और इसे उन्होंने बखूबी निभाया है। सोशल मीडिया पर दर्शक इसे लेकर अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। इसे संजय लीला भंसाली के बाकी प्रोजेक्ट की तरह ही मास्टरपीस बताया जा रहा है। जिसमें आलीशान सेट और किरदारों के आउटफिट तक काफी रॉयल हैं। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज का प्रीमियर काफी शानदार था। उम्मीद की जा रही है कि इसका प्रदर्शन भी उतना ही शानदार रहे।
इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के डायलॉग और किरदार दोनों ही दमदार है। इसमें उनकी परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है।
'हीरामंडी' में अधय्यन सुमन और शेखर सुमन ने पहली बार साथ में काम किया है। इसमें शेखर जुल्फीकार और अधय्यन जोरावर बने हैं। अधय्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के साथ किरदार के लुक में तस्वीर शेयर की है।

'हीरामंडी' के म्यूजिक को खूब पसंद किया जा रहा है। श्रेया घोशाल की आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।
‘हीरामंडी’ के साथ, संजय लीला भंसाली शानदार विजुअल्स के साथ ग्लोबल ऑडियंस को भी इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो 4 कारण क्या हैं जिसकी वजह से ये सीरीज मस्ट वॉच है? यहां पढ़ें...
यह सीरीज स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिश शासित भारत की वेश्याओं की कहानी है, जो पाकिस्तान के लाहौर में स्थित हीरा मंडी नाम के रेडलाइट एरिया में रहती हैं। हीरामंडी में शानदार स्टार कास्ट है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शामिल हैं। इस सीरीज में फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें...