बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है।

सोनाक्षी ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। अब हाल ही में जब सोनाक्षी से पूछा गया कि सलमान खान क्यों देश के बड़े सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सलमान बहुत लापरवाह हैं।

सलमान बहुत लापरवाह हैं

राज शमानी के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि “सलमान खान बहुत लापरवाह हैं, लेकिन इसके साथ ही वे काम को लेकर बहुत ईमानदार भी हैं। मुझे नहीं पता इसे कैसे समझाऊं, लेकिन मैंने उन्हें देखा है। उन्हें छोटी-छोटी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। सलमान वही करते हैं, जो उनका मन करता है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उदाहरण के लिए, वे चाहें तो साइकिल से ही सेट पर आ जाते हैं। सेट पर जब आने का मन करता है, तभी आते हैं। ठीक वैसे ही उनका जब मन करता है, तब ही वे खाना भी खाते हैं। लेकिन इसके साथ ही वे अपने काम को लेकर भी बहुत ईमानदार हैं। जब तक उनका काम खत्म नहीं हो जाता, वे सेट से नहीं जाते हैं। ये सब थोड़ा अजीब है, लेकिन वे यह कैसे करते हैं मुझे भी नहीं पता है।”

पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर क्या बोलीं सोनाक्षी

वहीं सोनाक्षी सिन्हा से जब सवाल किया गया कि क्या वह राजनीति में कदम रखना चाहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि “नहीं। क्योंकि फिर वहां भी तुम लोग नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करने लगोगे। मजाक से हटकर, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करूंगी कभी क्योंकि मैंने अपने पिता को इस फील्ड में देखा है। मुझे नहीं लगता कि मुझमें इस चीज के लिए योग्यता है। मेरे पिता को लोगों का खूब प्यार मिलता है और वह लोगों के पसंदीदा शख्स हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं। और आपको लोगों का व्यक्ति बनना होगा। मैंने अपने पापा को देखा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो बात मेरे अंदर है।”