बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऋचा ने सीरीज में रज्जो का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस के किरदार को काफी सराहा जा रहा है।

इसी बीच ऋचा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने पर्दे के पीछे होने वाली पॉलिटिक्स के बारे में भी खुल कर बात की। इसी के साथ ऋचा ने बताया कि फेमिनिज्म की बातें करती हैं और असल में महिलाओं के साथ गलत करती हैं। ऋचा ने और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।

ऋचा चड्ढा ने शेयर किया फीमेल प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने का अनुभव

ऋचा चड्ढा ने न्यूज 18  शोशो को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मैं इंडस्ट्री में कई ऐसी महिलाओं के साथ काम कर चुकी हूं, जो सोशल मीडिया पर तो फेमिनिज्म की बातें करती हैं, लेकिन असल में महिलाओं के साथ गलत करती हैं। इसलिए मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं कि सभी महिलाएं संत होती हैं। मुझे याद है कि मैंने एक फीमेल प्रोड्यूसर के साथ काम किया था। उनके दिए हुए चेक बाउंस होते जा रहे थे और वह सोशल मीडिया पर फेमिनिस्ट होने का दिखावा कर रही थीं।” 

वहीं ऋचा ने आगे को-एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैंने ऐसी-एसी जहरीली को-एक्ट्रेसेस के साथ भी काम किया है जो मुझसे कॉम्पिटिशन करती हैं। इंडस्ट्री में सिस्टरहुड है, लेकिन इसे पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है।”

जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी ऋचा

बता दें कि ऋचा चड्ढा ने 4 अक्टूबर 2022 में एक्टर अली फजल से लखनऊ में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद कपल ने फरवरी में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लिखा था- 1+1=3। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा जुलाई में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वहीं ऋचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।