बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लंबे समय बाद वह स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

इस सीरीज में मनीषा कोइराला तवायफ की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने तलाक पर खुलकर बात की है और बताया है कि क्या वह अपनी लाइफ में दोबारा प्यार चाहती हैं या नहीं।

जिंदगी के उतार चढ़ाव पर क्या बोलीं मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि “कई लोग बहुत लकी होते हैं जिन्हें लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं और शांति वाली लाइफ जीते हैं। मैं भी खुशनसीब हूं कि मुझे भी काफी कुछ एक्सपीरियंस करने को मिला। मैं बस यही आशा कर सकती हूं कि कम से कम लाइफ के प्रति मेरा आउटलुक कड़वा न हो।

एक्ट्रेस ने आगे कहा बताया कि कैसे वह तलाक के दौरान स्ट्रांग रही थीं और कैसे उन्होंने कैंसर की जंग जीती। ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मेरा काम है जो मैं बदल सकती हूं और कैसे लाइफ देखती हूं। मैं यह देख रही हूं कि गिलास आधा खाली है या आधा भरा। क्या मैं लाइफ को ट्रॉमेटिक समझती हूं? नहीं। जब भी कुछ ट्रॉमेटिक होता है तो मैं लाइफ के बारे में और सीखती हूं।”

मुझे भी एंग्जाइटी अटैक आते थे

वहीं एक्ट्रेस ने आगे अपने बुरे वक्त को याद करते हुए कहा कि “मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे, और मैं इनसिक्योर हो जाती थी। मेरे पास वो सारी चीज़ें हैं जो हर किसी के पास होती था। मैं भी कई बार डिप्रेस और उदास महसूस करती थी, लेकिन मैं खुद से कहती थी कि मनीषा उठो, आगे बढ़ने का समय है। मुझे लगता है कि एक बार जब आप इतना कुछ झेल लेते हैं, तो आपको यह भी एहसास होता है कि इसका एक और पक्ष भी है। आप खुद को उठा सकते हैं और चल सकते हैं।”

क्या दोबारा जीवन में कोई पार्टनर चाहती हैं मनीषा

जब मनीषा से पूछा गया कि वह लाइफ में दोबारा पार्टनर चाहती हैं? इस पर मनीषा ने कहा कि “यह झूठ होगा बोलना अगर में कहूं नहीं। अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह भी है कि मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी। अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा। अगर नहीं है तो भी ठीक है। मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं।”