बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस हिमेश रेशमिया के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस इस वक्त टीवी रियलिटी शो MTV Splitsvilla X5: ExSqueeze Me Please होस्ट कर रही हैं। इस शो के हाल ही के एपिसोड में सनी लियोनी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले एक्स पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया था।
सनी ने बताया कि उनकी सगाई हो चुकी थी और वह और मंगेतर दो महीनों के अंदर ही शादी करने वाले थे। वह उसके साथ काफी खुश थीं। लेकिन उस वक्त उनके मंगेतर ने कहा कि वह अब उनसे प्यार नहीं करता है। यह बात बताते हुए एक्ट्रेस रोने लगती हैं। एक्ट्रेस क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
वह मुझे धोखा दे रहा था
दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ के एपिसोड में सनी लियोनी एक कंटेस्टेंट को सांत्वना देते हुए बताती हैं कि एक बार उनका भी दिल टूट गया था। सनी लियोनी ने कहा कि पति डेनियल से मिलने से पहले उनकी किसी और से सगाई हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनका मंगेतर उन्हें धोखा दे रहा था। जिसके बाद उनकी सगाई टूट गई थी।
सनी ने कहा कि “अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे लग रहा था कि कुछ गलत है और सचमुच उस रिश्ते में कुछ गलत था, वह इंसान मुझे धोखा दे रहा है। मैंने उससे सिर्फ इतना पूछा कि क्या वह अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, ‘नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता।”
शादी को बचे थे सिर्फ 2 महीने
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “यह हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हमारी शादी के लिए सब कुछ किया गया, पैसे दिए गए और वेडिंग वेन्यू भी बुक हो गया था। मेरी लाइफ का ये अब तक का सबसे बुरा एहसास था, फिर भगवान ने मेरे पति को मेरे लिए भेजा। वह तब मेरे साथ थे जब मेरी मॉम और डेड का निधन हो गया और तब से वह साथ हैं।”