बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने हाल ही में अपने जीवन में आए नए शख्स के बारे में बताया है। आलिया ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने नए साथी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद लोगों ने उनकी पोस्ट पर तरह-तरह की बातें लिखीं। अब आलिया ने एक इंटरव्यू में इस नए रिश्ते को लेकर सफाई दी है। उनकी और नवाज की शादी टूटने से उनके बॉयफ्रेंड का कोई लेना देना नहीं है।
आलिया ने बताया कि ये शख्स उनके जीवन में सपोर्ट सिस्टम बन गया। जब आलिया की लाइफ में उतार-चढ़ाव आए तो उन्होंने ही साथ दिया। आलिया ने कहा कि वह काफी खुश हैं। लेकिन कोई भी इस बात पर उन्हें जज नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा,”मैंने दो साल पहले, जब मैं अपने साथी से मिली थी उससे पहले ही तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। तो उनका मेरी शादी टूटने से कोई लेना-देना नहीं है। मैं चाहती हूं नवाज भी अपने जीवन में खुश रहें। हमारे तलाक का केस अब भी चल रहा है। मैंने 19 साल संघर्ष किया है। अगर मैं इन चीजों को लेकर कैलकुलेटेड होती तो सोशल मीडिया पर अपने (नए) रिश्ते के बारे में शेयर नहीं करती… मैं मानसिक रूप से थक चुकी थी। मैं आखिरकार आगे बढ़ गयी हूं और मैं एक खुशहाल जगह पर हूं।”
कौन है आलिया के जीवन के मिस्ट्री मैन?
आलिया ने बताया कि वह इटैलियन हैं और आईटी सेक्टर में काम करते हैं। “हम एक साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दुबई में मिले थे। उन्होंने मुझे अप्रोच किया था और हमने बात शुरू की। वह बुद्धिमान हैं, साधारण और इज्जत करने वाले, प्यारे और केयरिंग व्यक्ति हैं। इस एक साल में वह मेरे लिए एक बहुत बड़ा इमोशनल सपोर्ट रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं जीवन में आगे बढ़ूं और कम सचेत रहूं। काश ये मुझे पहले मिला होता। भले ही वह फ्रेंच और इटैलियन बोलने में ज्यादा सहज रहते हैं जबकि मैं हिंदी बोलती हूं। हमारी कॉमन भाषा इंग्लिश है। तो अब वह हिंदी सीख रहे हैं और मुझे अपनी भाषा भी सिखाते हैं। वह जल्द भारत आना चाहते हैं।”
आलिया ने सोशल मीडिया पर किया था ऐलान
आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी संग तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था,”मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लगा है। लेकिन मेरे जीवन में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उसी से बहुत खुश हूं इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी। क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है?”
कही सरनेम बदलने की बात
आलिया की पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। वहीं पति से अलग रहने के बाद भी उन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला है। इसलिए लोग उन्हें इसे बदलने के लिए कह रहे हैं। एक यूजर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए आलिया ने कहा है कि वह जल्द ही अपना सरनेम बदल देंगी।