कंगना रनौत एक बार फिर मुंबई पहुंची हैं और मंगलवार को उन्होंने मुंबा देवी, श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर ईश्वर का आशीर्वाद भी लिया है। उन्होंने मुंबई को प्यारा शहर बताया जिस कारण कुछ लोग उन पर तंज कस रहे हैं। कंगना ने कुछ महीनों पहले शिवसेना से उलझते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को तालिबान तक कह दिया था।

कंगना आज अपनी बहन रंगोली के साथ मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में खींची गई कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए स्टैंड लेने पर मुझे जितने विरोध का सामना करना पड़ा, उससे मैं हैरान रह गई हूं। आज मैं मुंबा देवी और सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद लिया। अब मैं सुरक्षित, प्यार से पूर्ण और स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’

उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनका स्वागत किया है तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी उनके मुंबई को प्यारा शहर कहे जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर अंग्रेजी और बंगाली में लिखा, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?? बहन क्या हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?’

 

कंगना और उर्मिला के बीच जुबानी जंग पहले भी देखने को मिलती रही है। ड्रग्स केस को लेकर जब कंगना ने बोलना शुरू किया था तब उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि कंगना अगर ड्रग्स के खिलाफ लड़ना चाहती हैं तो वो अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश से शुरूआत करें क्योंकि वो ड्रग्स का उद्गम स्थल है।

उन्होंने कहा था कि उन्हें ड्रग्स के खिलाफ अपने होने टाउन से ही मुहिम शुरू करनी चाहिए। उनके इस बात पर कंगना ने उन्हें सॉफ्ट पॉर्न स्टार कह दिया था। हालांकि उनके इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें खूब बुरा- भला कहा था। उर्मिला मातोंडकर के समर्थन में स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा आदि ने ट्वीट किया था।