बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने उदयपुर में बहुत ही खूबसूरत तरीके से हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि कुछ और स्टार्स भी चर्चा में रहे। शादी में आई दो चर्चित जोड़ियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। पहली जोड़ी कृति सेनन और उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया की थी। वहीं दूसरी जोड़ी कथित तौर पर एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर की। मगर इससे ज्यादा जिस बात की चर्चा हो रही है वो ये कि तलविंदर का चेहरा आखिरकार रिवील हो गया है।

दरअसल नूपुर और स्टेबिन की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर पहली बार तलविंदर का चेहरा साफ दिखाई दिया। इसके बाद दिशा और तलविंदर के अफेयर की चर्चा तेज हो गईं। अब ये खबर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। हालांकि इस पर दिशा पाटनी या तलविंदर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग से सामने आए एक वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी शादी में आए मेहमानों के साथ हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही हैं। लेकिन यह वीडियो वायरल होने की असली वजह कुछ और है। दरअसल, वीडियो में दिशा एक शख्स की बांह पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इसके बाद इंटरनेट पर लोग दावा कर रहे हैं कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर तलविंदर हैं।

तलविंदर ने अब तक नहीं दिखाया अपना चेहरा

बता दें कि तलविंदर एक मशहूर सिंगर हैं लेकिन उन्होंने आज तक पब्लिक में अपना चेहरा कभी नहीं दिखाया। वह पेंट से अपना चेहरा ढककर रखथे हैं, ताकि लोग उन्हें पहचान नहीं पाएं। उनकी चेहरे के पेंट से ही अब उनकी पहचान बन चुकी है। हालांकि अब ज्यादातर लोगों का कहना है कि पहली बार उनका चेहरा सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें: कौन है बांग्लादेशी सिंगर और नेता प्रलोय चाकी, जिनकी जेल में हुई मौत?

क्या है वजह?

तलविंदर के चेहरे को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं कि आखिर वो दिखते कैसे हैं। कुछ समय पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी जो उनकी असली तस्वीर बताई जा रही थी। अगर बात उस चेहरे की करें तो वाकई दिशा के दिखने वाला शख्स तलविंदर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई में 7 BHK फ्लैट जितनी कीमत’, सुनील ग्रोवर ने उड़ाया अर्चना पूरन सिंह की डायमंड रिंग का मजाक, कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

कार्तिक आर्यन को भी बताया गया था तलविंदर

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन के चेहरे की बनावट तलविंदर जैसी लगती है। कई मीम बने जिनमें लिखा था दोनों को आजतक एक साथ किसी इवेंट में नहीं देखा गया, हो सकता है कार्तिक आर्यन ही तलविंदर हो। जिसके बाद तलविंदर ने कार्तिक आर्यन के साथ वाली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी।