बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब फैंस बेसब्री से एनिमल का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गाने और कास्ट को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, रणबीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लिया था और वहां विराट कोहली की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी।
इसी बीच एक्टर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर का चेहरा काफी सूजा हुआ लग रहा है। एक्टर का चेहरा देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या अभिनेता ने फिर से शराब पीना शुरू कर दी है।

रणबीर कपूर की फोटो हुई वायरल
दरअसल रणबीर कपूर की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वह सफेद कलर की टी-शर्ट और चेक की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रणबीर का चेहरा काफी सूजा हुआ नजर आ रहा है। एक्टर की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मुझे लग रहा है कि शराब की लत वापस आ गई है। बुढ़ापा तो आ ही रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘होने वाले राम ने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यह आदमी अब बुड्ढा हो रहा है। इसकी शक्ल तो देखो। कितना बुरा लग रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘रणबीर का बुढ़ापा अब दिखने लगा है।’
रणबीर ने इस वजह से छोड़ी थी शराब
दरअसल बीते दिनों रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शराब और नॉनवेज बिल्कुल छोड़ दिया है। इसका कारण बताते हुए एक्टर ने कहा था कि वह बेटी के लिए स्वस्थ रहना चाहते हैं। वह योग करते हैं और हर बुरी आदत से दूर हो रहे हैं।
कब रिलीज हो रही है एनिमल
बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं।