बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अरबाज (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया (Giorgia Andriani) काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को एक साथ कई इवेंट में देखा जा चुका है। कई बार दोनों को अपने रिलेशनशिप पर बात करते भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों की शादी की खबरें उठती रहती हैं। अब दोनों से जुड़ी एक शॉकिंग खबर आई है। दावा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया।

क्या जॉर्जिया और अरबाज का रिश्ता खत्म हो गया?

दरअसल हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। जॉर्जिया ने अरबाज (Arbaaz Khan) से शादी के प्लान के सवाल पर कहा कि जैसा कि ‘मैंने पहले भी कहा है कि हम अच्छे दोस्त हैं। लेकिन शादी की बात पर आने से पहले मैं ईमानदारी से एक बात कहना चाहती हूं कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा। लॉकडाउन ने हमारे रिश्ते को बदल दिया है। लॉकडाउन ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है। वास्तव में, इसने लोगों को या तो करीब ला दिया है या अलग कर दिया है।’

दोनों की उम्र में है बड़ा फासला

बता दें कि अरबाज और जॉर्जिया (Giorgia Andriani) में 20 साल का अंतर है। अरबाज, जॉर्जिया से 20 साल बड़े हैं और इस वजह से दोनों कई बार अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए हैं। अरबाज खान ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हमारे बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है, लेकिन हम दोनों में से किसी ने भी इसे महसूस नहीं किया है।’ जैसा कि जॉर्जिया ने अपने बयान में कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उनका ब्रेकअप हो गया है।

अरबाज और जॉर्जिया का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरबाज खान को आखरी बार ‘तनाव’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही ‘पटना शुक्ला’ अगले साल रिलीज होगी। इसमें रवीना टंडन, सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक हैं। वहीं जॉर्जिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में गुरमीत चौधरी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।