हरियाणवीं सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी कार पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। ये हमला गुरुग्राम के बादशाहपुर में हुआ। सिंगर गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अपनी थार गाड़ी से सोसाइटी के बाहर निकल रहे थे तब ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। शूटर्स टाटा हैरियर गाड़ी में थे, जो राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर दो राउंड फायर करके फरार हो गए थे। उन्होंने अपनी कार को दौड़ाकार हमले से जान बचाई। फिलहाल किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि तीन महीने पहले ही सिंगर से पुलिस की सिक्योरिटी को वापस ली गई थी, जिसके बाद अब ये हादसा हो गया है।

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर गोली चलने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस शूटर्स के मकसद और हमले की वजह के बारे में जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है। वहीं, राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर SPR रोड पर गोली चलने की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस को घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की घटना पुष्टि नहीं हुई है।

कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी

राहुल फाजिलपुरिया को कुछ समय पहले कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद उन्हें पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन जांच के दौरान कोई भी ऐसा तथ्य नहीं मिला जिसमें उन्हें धमकी देने का कोई सबूत पुलिस को मिल पाया है। इसी कारण से तीन महीने पहले राहुल फाजिलपुरिया को दिए गए सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे। इसके बाद अब उन पर फायरिंग का मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं, राहुल फाजिलपुरिया और यूट्यूबर एल्विश यादव की दोस्ती भी खूब है। राहुल को उनके कॉलाबोरेटर्स में से माना जाता है। एक शूटिंग के दौरान कथित तौर पर सांपों और सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश के साथ फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था।

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के बारे में बात की जाए तो वो गुरुग्राम के छोटे से गांव फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी। अगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड के कई गाने गाए हैं। इनमें फिल्म कपूर एंड संस का गाना ‘कर गई चुल’ और ‘शादी में जरूर आना’ का गाना ‘पल्लो लटके’ जैसे गाने शामिल हैं।

2 घंटे 46 मिनट की ये थ्रिलर मूवी देख कांप उठेगी रूह, सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी फिल्म