Mahi Chaudhary Haryanvi Model: हरियाणवी एक्टर और मॉडल माही चौधरी का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में माही लाइन खींचते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान माही की दोस्त ने मोबाइल फोन के उपर ड्रग्स रखा है जिसे माही चौधरी बड़े चाव से लेते हुए नजर आ रही हैं। माही चौधरी को देखकर ऐसा नही लगता कि उन्होंने ये काम पहली बार किया होगा हालांकि इस दौरान उनकी दोस्त उनसे कहती हैं कि तुम्हारे हाथ कांप रहे हैं। ये वीडियो कब और कहां के हैं इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
#मेरठ | हरियाणवी मॉडल माही चौधरी का दो बार रिवॉल्वर से फायरिंग के बाद अब ड्रग्स लेते हुए वीडियो सामने आया। मेरठ पुलिस ने जांच एसआइटी को दी। #Meerut #up pic.twitter.com/FyAHBQQEM6
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) July 2, 2020
माही चौधरी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है जिसके बाद मेरठ पुलिस ने जांच एसआइटी को दी है। वहीं यूजर्स भी वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अफसोस इस बात का है मुझे की वीडियो वायरल होने के बावजूद ये छूट जाएगी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह, महिला सशक्तिकरण का कितना अच्छा उदाहरण हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोई कार्रवाई हुई इनके उपर फायरिंग वाले मामले में और एक नया वीडियो आ गया पुलिस के द्वारा कठोर कदम उठाने जाने चाहिए।’
फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ था वायरल: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में माही चौधरी का रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में माही घर का छत पर फायरिंग करते हुए नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले में जांच चल रही है। इससे पहले मॉडल ने थाना नौचंदी में अपने पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया था। माही ने बताया था कि देर रात दो बदमाशों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई और बाद में पुलिस थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी थी।
हरियाणवी एल्बम में कर चुकी हैं काम: मॉडलिंग के साथ ही माही चौधरी हरियाणवी एल्बम में भी काम कर चुकी हैं। उनकी कई एलबम रिलीज हो चुकी हैं जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा माही चौधरी शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे पर मेम साहब के नाम से एक बुटीक भी चलाती हैं।

