हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समूदाओं के बीच जबरदस्त झड़प हुई दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरवाजी की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और भी आगजनी की। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा और बवाल इतना ज्यादा बढ़ा कि पत्थर के साथ साथ गोली भी चल गई। नूंह हिंसा में दो होमगार्डस सहित 5 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

इस हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 30 अन्य घायल हुए हैं। इतना ही नहीं गुरूग्राम के सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। दो अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

हरियाणा हिंसा पर विपक्ष केंद्र सरकार पर खूब हल्ला बोल रही है। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री ने इस हिंसा के पीछे किसी की बड़ी साजिश का अंदेशा जताया है। इसी बीच जाने माने कवि कुमार विश्वास का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने भड़कते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

कुमार विश्वास ने क्या कहा

कविराज कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “टीवी चैनलों पर दिन रात धार्मिक-कट्टरता और मज़हबी-जुनून के पागलपन में चीखते पक्षकारों, अपने-अपने वोट-बैंकों पर आंखें गड़ाए, देश को हिंदू-मुसलमान में उलझा कर मलाई काटते राजनेताओें व इनकी सर्कस में उलझे सोशल-मीडिया के लठैतों की उगाई घृणा की फसल कटाई पर आ गई है। वोट के सौदागरों को बधाई। रखे रहिए अपने-अपने धर्म-मज़हब को पहले और देश को पीछे, जब तक कि यह नफ़रती-आग आपके घर तक न आ पहुँचे।”केवल और केवल भारतीय” होने की अपेक्षा “केवल और केवल हिंदू-मुसलमान” बनकर जी रहे लोगों की गालियाँ आमंत्रित हैं।”

केआरके ने भी दी प्रतिक्रिया

कुमार विश्वास के अलावा केआरके ने भी हरियाणा हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने लिखा कि “अब हरियाणा भी जल रहा है, क्योंकि चुनाव करीब आ रहे हैं। लोग बिना किसी डर के राइफल लेकर चल रहे हैं। कैसे?”

बता दें हिस्सा बढ़ते हुए देखकर नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।