हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या की जानकारी पुलिस ने दी है। आज तक ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि शीतल नाम की इस मॉडल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है।

कई दिनों से लापता शीतल का शव आज गांव खांडे के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साजिश की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक मॉडल शीतल पानीपत की रहने वाली थी और पिछले कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों ने मतलौडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। इस बीच अब शीतल का शव बरामद हुआ है, जिससे यह हत्या का मामला बन गया है।

‘सिर्फ तुम’ फेम प्रिया गिल आजकल कहां हैं? एक फिल्म ने पलट दी थी किस्मत

पुलिस ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से शीतल का गला रेतकर शव को नहर में फेंक दिया होगा।

सोनीपत पुलिस ने कहा है कि वो मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया कि 14 जून को शीतल गांव अहर में एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। नेहा ने कहा कि शीतल ने लापता होने से पहले वीडियो कॉल पर उससे बात की थी और बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। वह सेट पर भी पहुंच गया था, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

क्या है ‘कांतारा 2’ के सेट पर 30 लोगों से सवार नाव के पलटने का सच? मेकर्स ने दिया अपडेट | South Adda

इसी बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष मित्र सुनील के साथ कार में निकली थी, जो नहर में गिर गई थी। नहर से कार निकालते वक्त सुनील को जिंदा बचा लिया गया, और वह फिलहाल पानीपत के अस्पताल में भर्ती है।

अब पानीपत पुलिस और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं। शीतल के परिवार वालों ने सुनील पर ही हत्या का आरोप लगाया है, क्योंकि शव पर चोट के कई निशान थे और गला भी कटा हुआ था। शीतल की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू के ज़रिए की गई।