ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। हॉरर हो या रोमांटिक हर जॉनर की फिल्मों को लोग घर बैठकर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। यही कारण है कि ओटीटी लवर्स हर सप्ताह की नई रिलीज पर नजर बनाए रखते हैं। डिजिटल प्रीमियर के बाद कुछ फ्लॉप मूवी की किस्मत भी बदल जाती है। यहां बात एक ऐसी रोमांटिक जॉनर की फिल्म की कर रहे हैं, जिसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आई, और स्टार कास्ट भी पॉपुलर है। आइए जानते हैं कि आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
35 करोड़ के बजट में बनी एक हालिया रिलीज फिल्म ने ओटीटी पर अपना दबदबा बना लिया है। रोमांटिक ड्रामा जॉनर की इस फिल्म की समय अवधि 2 घंटे 19 मिनट की है। खास बात है कि इस मूवी को देखने के बाद बोरियत महसूस नहीं होगी, और आपको कहानी से एक खास जुड़ाव भी होगा।
ओटीटी की टॉपर बनी ये रोमांटिक फिल्म
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का जिक्र हाल ही में काफी ज्यादा चला। सिनेमाघरों में मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद भी फिल्म धमाल मचा रही है। थिएटर्स में देखने के बाद भी कुछ लोग मूवी को फिर से देख रहे हैं। सवाल खड़ा होता है कि इसकी कहानी में ऐसा क्या कुछ खास है?
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन-अरशद वारसी की यह फिल्म कभी नहीं हुई रिलीज, ‘सर्किट’ ने बताया बिग बी ने कड़कती धूप में दिए थे 10 टेक
फिल्म की कहानी एक अमीर राजनेता के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक फिल्म एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट आते हैं। एक्ट्रेस उस लड़के को प्यार को ठुकरा देती है, लेकिन जब फिल्म स्टार को उसके प्यार का एसहास होता है, तो तब तक थोड़ी देर हो चुकी होती है। एक दीवाने की दीवानियत फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ट्रेंड कर रही है। हाल ही में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। बेहद कम समय के अंदर यह दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन चुकी है। फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों को इमोशनल भी कर देता है।
