ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर अब युद्धविराम लग गया। वहीं, इस तनाव की वजह से भारत ने पाकिस्तान स्टार्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया। भारत ने पाकिस्तान पर किए गए हमले से पाकिस्तानी स्टार्स बौखला गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिया के खिलाफ अपशब्द कहे। इन्हीं में से एक ‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा हुसैन भी थीं, जिन्होंने इंडिया पर टिप्पणी की थी।

मावरा की टिप्पणी आने के बाद उन्हीं के को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने उन्हें लताड़ लगाई। साथ ही यह भी कहा कि अगर मेकर्स ‘सनम तेरी कसम 2’ बनाते हैं और पुरानी कास्ट के साथ ही काम करते हैं, तो वह फिल्म करने से मना कर देंगे। एक्टर की यह बात सुनने के बाद मावरा ने इसे ‘पीआर स्ट्रैटेजी’ बताया और उन पर अटैंशन पाने का इल्जाम लगाया। अब हर्षवर्धन ने इसका भी मावरा को करारा जवाब दिया है।

‘फाइलें खुल जाएंगी…’, जावेद अख्तर ने बताया क्यों सरकार के खिलाफ नहीं बोलते बॉलीवुड स्टार्स, बोले- छापेमारी से डर…

नहीं है पीआर टीम की जरूरत

मावरा हुसैन के कमेंट का रिप्लाई देते हुए हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा, “यह पर्सनल अटैक की तरह लग रहा है। किस्मत से, मेरे पास ऐसे अटैक को नजरअंदाज करने की ताकत है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किए गए किसी भी अटैक के लिए मेरे पास जीरो सहनशीलता है। एक भारतीय किसान अपनी फसल से अनचाही वीड को उखाड़ सकता है, इसे वीडिंग कहते हैं। इस काम के लिए उसे पीआर टीम की आवश्यकता नहीं है, इसे कॉमन सेंस कहते हैं।”

उनकी बातों में है नफरत

इसके आगे हर्षवर्धन ने कहा, “मैंने बस पार्ट 2 से हटने की पेशकश की। मैं उन व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं, जो मेरे देश के कार्यों को “कायरतापूर्ण” कहते हैं। उनकी बातों में इतनी नफरत, इतनी व्यक्तिगत टिप्पणियां, मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उनका जिक्र नहीं किया। एक महिला के रूप में उनके आत्म सम्मान पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखने का इरादा रखता हूं।”

मेकर्स ने कही ये बात

वहीं, फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के मेकर्स राधिका और विनय ने एचटी से बात करते हुए कहा, “हम अपनी सरकार के इस फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक भी मिनट नहीं देना चाहिए।”

‘मेरे दिल में आपके लिए नफरत नहीं’, रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी पाकिस्तानियों से माफी, बोले- मुझे आपकी परवाह है…