Harshvardhan Rane Sanam Teri Kasam 2: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच अब एक बड़ा फैसला लिया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि वह ‘सनम तेरी कसम 2’ में काम नहीं करेंगे और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ को इसी साल फ़रवरी में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। इस मूवी में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की जोड़ी नजर आई थी। अब एक्टर के इस फैसले से हर कोई हैरान है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी इस फिल्म की को-स्टार को लताड़ भी लगाई है।

‘सनम तेरी कसम 2’ में नहीं काम करेंगे हर्षवर्धन

दरअसल, मावरा हुसैन ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक कमेंट किया, जिसके बाद हर्षवर्धन का यह फैसला आया है। एक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट को पढ़ने के बाद, मैंने यह फैसला लिया है कि यदि किसी भी तरह की संभावना है कि पिछली कास्ट को दोहराया जाएगा, तो मैं ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक इनकार कर दूंगा।”

‘लोगों ने मुझे गाली दी’, भारत को सपोर्ट करने पर हिना खान को सीमा पार से मिली धमकियां, बोलीं- मुझे अनफॉलो कर दो…

मावरा को लगाई लताड़

दूसरी स्टोरी में हर्षवर्धन राणे ने एक पोस्ट करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को लताड़ भी लगाई है। मावरा का कमेंट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक ​​कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी के द्वारा भी मेरे देश के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी माफी के लायक नहीं है।”

इसके आगे हर्षवर्धन ने लिखा, “मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा। अपने देश के साथ खड़ा होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, घृणास्पद टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है।”

2016 में आई थी ‘सनम तेरी कसम’

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन स्टारर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस समय लोगों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया था। इसके 9 साल बाद 2025 में फिर इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और इस बार मूवी ने पहले से ज्यादा अच्छी कमाई की।

‘इन्हें तो दुनिया के नक्शे से ही हटा दो…’, कंगना रनौत ने कॉकरोच से की पाकिस्तानियों की तुलना