Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1: सिनेमाघरों में इन दिनों मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ का जादू देखने को मिल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस मूवी ने रिलीज के एक हफ्ते में ही 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया। वहीं, इस रोमांटिक फिल्म के बीच में थिएटर में एक एक्शन मूवी ने दस्तक दी, जो पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ थी। यह मूवी 24 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।

अब इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन ही ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘हरि हर वीरा मल्लू’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें 17वीं सदी की कहानी, जबरदस्त एक्शन और स्टार्स का अभिनय देखने को मिलता है। वहीं, यह मूवी पवन कल्याण की हाल के दिनों में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक है। ऐसे में चलिए अब जानते हैं कि इस मूवी ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।

Hari Hara Veera Mallu Review: ‘सैयारा’ की आंधी के बीच फैंस की लॉटरी, एक्शन से भरपूर है पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म

ओपनिंग डे पर छा गई ‘हरि हर वीरा मल्लू’

पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। यह मूवी पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज में देरी हुई और इसे 24 जुलाई को रिलीज किया गया। हालांकि, दर्शकों का वह इंतजार खराब नहीं हुआ, क्योंकि इतने समय बाद भी उन्हें एक बेहतरीन फिल्म थिएटर्स में देखने को मिली।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुमानों के अनुसार, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 44.20 करोड़ रुपये रहा। इस मूवी ने अपने प्रीमियर से भारत में 12.7 करोड़ रुपये कमाए और फिर पहले दिन 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में इसका कुल कलेक्शन 44.20 करोड़ रुपये हो गया है।

तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने ओपनिंग डे पर ही ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विक्की कौशल स्टारर ने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘सैयारा’ ने 21.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, अब यह मूवी आने वाले दिनों में कैसा कलेक्शन करती है यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘हरि हर वीरा मल्लू’ में बॉबी देओल और पवन कल्याण के अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह पीरियड ड्रामा मूवी है, जो दो भागों में रिलीज होगी। इसके पहले पार्ट का नाम ‘हरि हर वीरा मल्लू पार्ट-1- स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट’ है, तो वहीं, दूसरे पार्ट का नाम ‘हरि हर वीरा मल्लू  भाग 2- युद्धक्षेत्र’ होगा। इसके पहले पार्ट में 17वीं की कहानी को दिखाया गया है, जब 1684 में छत्रपति शिवाजी के देहांत के बाद मुगल सम्राट औरंगजेब (बॉबी देओल) के अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है।

‘रुतबा ऊंचा है’, जब मुमताज ने शम्मी कपूर संग रिश्ते पर की खुलकर बात, बोली- लोगों को यकीन नहीं हुआ कि… | CineGram