आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के तलाक की खबरें आ रही थीं और एक बार फिर से ये खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया ने वर्ल्डकप जीता, जिसमें हार्दिक पांड्या का अहम रोल था मगर न ही वर्ल्डकप जीतने पर और न ही हार्दिक पांड्या पर नताशा ने कोई पोस्ट किया। हालांकि इस बीच वो सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट करती जरूर नजर आती हैं। हाल ही में नताशा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो कह रही हैं कि हम जल्दी जज करते हैं लोगों को।

हम सीधा जज करते हैं: नताशा

इंस्टाग्राम पर नताशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं, ‘एक रैंडम थॉट आया कि हम सबको कितनी जल्दी जज करते हैं। अगर हम किसी को उसके रोल से बाहर का काम करता देखते हैं तो हम ठहरकर उन्हें ऑब्जर्व करने की बजाय सीधा जज करते हैं। हमारे मन में किसी के लिए सहानुभूति नहीं होती है। हमें नहीं पता होता है कि क्या हुआ है, उसके उस एक्ट और उस सिचुएशन की वजह क्या है। हमें थोड़ा कम जजमेंटल होना चाहिए और ज्यादा ऑब्जर्व करना चाहिए। लोगों के लिए थोड़ी सहानुभूति रखें और धैर्य से काम लें।”

ये पोस्ट तब आया जब हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो एक रशियन मॉडल को डेट कर रहे हैं। रशियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना टूटेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली शानदार जीत के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। ये पोस्ट एलिना और हार्दिक के किसी एड शूट की थीं। उनके पोस्ट पर भारतीय फैन उन्हें भाभी लिखने लगे और उन्हें हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड बताने लगे। मगर एलिना ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने नए पोस्ट में लिखा ‘अपने काम के कारण उन्हें लोकप्रिय लोगों से मिलने का मौका मिलता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह उन्हें डेट कर रही हैं।’

जब नताशा ने हटा लिया हार्दिक सरनेम

हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें तब शुरू हुईं जब रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ कि नताशा ने इंस्टाग्राम से अपने पति हार्दिक पांड्या का सरनेम हटा दिया है। नताशा ने शादी की फोटोज भी इंस्टाग्राम से हाइड कर दी थीं। हालांकि बाद में ये फोटो रीस्टोर हो गईं। इसके अलावा आईपीएल के दौरान भी नताशा किसी मैच में नहीं नजर आईं और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया था। अब वर्ल्ड कप जीतने पर भी नताशा का कोई पोस्ट नहीं आया।

वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन में भी नहीं दिखीं नताशा

वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या जब घर लौटें तो पूरे परिवार ने इस मौके पर सेलिब्रेशन किया, मगर इस मौके पर हार्दिक के भैया-भाभी उनका बेटा और भतीजे तो थे मगर नताशा नहीं नजर आईं। ये सब चीजें कहीं न कहीं हिंट देती हैं कि नताशा और हार्दिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

2020 में हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी

30 साल के हार्दिक पांड्या ने 32 साल की नताशा से 31 मई 2020 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। हार्दिक और नताशा ने जब शादी की थी उस वक्त उनका बेटा भी हो चुका था।