हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक हाल ही में अलग हो गए। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी और पोस्ट करके बताया कि दोनों तलाक ले रहे हैं और बेटे अगत्स्य का मिलकर लालन पालन करेंगे। तलाक के बाद जहां नताशा अपने देश वापस लौट गई हैं वहीं हार्दिक पंड्या का नाम एक मॉडल के साथ जुड़ रहा है। ग्रीस से हार्दिक पंड्या और सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आ चुकी मॉडल जैस्मिन वालिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। हार्दिक पंड्या और जैस्मिन ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में जिस पूल के सामने दोनों पोज दे रहे हैं वो एक ही लग रहा है। पूल के आगे जो नजारे दिख रहे हैं, और जो पेड़ पौधे हैं वो भी सेम ही है। वीडियो देखकर कोई भी कह देगा कि ये सेम पूल है। खास बात ये है कि इंस्टाग्राम पर भी हार्दिक और जैस्मिन एक दूसरे को फॉलो करते हैं।
इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या को उनका प्यार मिल गया है। कमेंट बॉक्स में भी लोग टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है- भाभी मिल गई है। वहीं एक यूजर ने लिखा है, हार्दिक और आप साथ हो, न्यू लव बर्ड्स ग्रीस में एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है, वाव ये कितनी जल्दी मूव ऑन कर गया, मुझे इसकी एक्स वाइफ के लिए बुरा लग रहा है। यहां आप दोनों पोस्ट देखिए और कमेंट बॉक्स में हमें बताइए कि क्या आपको भी यही लगता है कि दोनों एक ही होटल में है।
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
जैस्मिन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। जैस्मिन वालिया के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ का हिस्सा रह चुकी हैं, इस शो से जैस्मिन को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। जैस्मिन वालिया के गाने ‘बॉम डिगी डिगी’ को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में भी लिया गया था, जिसे उन्होंने जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। जैस्मिन, आसिम रियाज के साथ ‘नाइट एन फाइट्स’ गाने में भी दिखी थीं। जैस्मिन इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं।