तलाक की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ शादी की तस्वीरों को रीस्टोर कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि दोनों अलग हो गए हैं। ये सब तब शुरू हुआ जब एक रेडिट यूजर ने पोस्ट करके लिखा कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पांड्या हटा लिया और हार्दिक संग शादी की तस्वीरें आर्काइव कर लीं। यूजर ने आईपीएल मैचों में नताशा के एक भी मैच में न आने की तरफ भी इशारा किया और ये खबर हर तरफ फैल गई कि हार्दिक पांड्या से वो उनकी कुल संपत्ति का लगभग 70% ले लेंगी। कपल ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी जिसकी वजह से अफवाहों को और बल मिल गया और कई लोगों ने एक्ट्रेस नताशा को ट्रोल किया और क्रिकेटर के लिए सहानुभूति जाहिर की। अब तमाम अटकलों और ट्रोल के बीच, नताशा ने अपनी शादी की तस्वीरें आर्काइव से हटा दी हैं और उनके पेज पर दिखने लगी है।

करीब पांच दिन पहले सर्बियाई मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ड्राइव का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, “भगवान की स्तुति करो…” साथ में कई इमोजी भी थे। इसी तरह, उससे एक दिन पहले नताशा ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “कोई सड़क पर आने वाला है।” यह उस समय की बात है जब यह हर जगह शेयर किया गया था कि हार्दिक को अलग होने के लिए अपनी कुल संपत्ति का 70% हिस्सा नताशा को देना होगा। दूसरी ओर, पांड्या क्रिकेट और देश के प्रति अपने प्यार के बारे में पोस्ट करने में व्यस्त थे। इन क्रिप्टिक पोस्ट ने लोगों को कहानियां बनाने के मौका दिया था, जिस पर अब नताशा ने शायद पूर्ण विराम लगा दिया है।

हार्दिक और नताशा, 2020 में महामारी के दौरान अपने बेटे अगस्त्य पांड्या को जन्म देने से कुछ महीने पहले शादी की थी। पिछले साल उदयपुर में एक भव्य समारोह आयोजित किया था। जोड़े ने तीन दिवसीय शादी समारोह आयोजित किया और हिंदू और क्रिश्चियन दोनों तरह की शादी की।