क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में तैयारियां जो़रों से चल रही है।
29 अक्टूबर को होने वाली इस शादी में धूम मचाते नज़र आएंगे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह। सूत्रों की मानें तो हरभजन और गीता पंजाबी रस्मों रिवाज से ही शादी करेंगे।
शादी के कार्ड की कुछ तस्वीरें पहले ही मीडिया ने दिखा दी है। रेड और गोल्डन कलर में यह कार्ड बेहद खास और सुंदर है। ख़बर है कि शादी की रिसेप्शन पार्टी 1 नवंबर को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में होगी।
गीता बसरा के कपड़े अर्चना कोच्चर और बबीता मलकानी ने डिजाइन किए हैं।