आमिर खान प्रोडक्शन्स की अपकमिंग जासूसी कॉमेडी फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को रोमांचित कर दिया है। फिल्म का निर्देशन वीर दास ने किया है जो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और वो लीड रोल भी निभा रहे हैं।

ट्रेलर में उनकी एनर्जी साफ नजर आती है। वीर दास जिस तरह से डायलॉग बोलते हैं लोगों को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी की याद आ गई। वहीं इमरान खान एक बड़े बालों वाले विग में नजर आते हैं। आमिर खान भी अलग अंदाज में दिखते हैं। ट्रेलर में वीर दास एक ऐसे जासूस के रोल में हैं जिसे अचानक पता चलता है कि वो भारत से है। फिल्म में मोना सिंह रॉ और छोटे बाल वाले लुक में नजर आती हैं। अपने काम से वो इम्प्रेस जरूर करती हैं।

मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा- “GAONWALONNNNN… वो एक शेफ है, वो एक एजेंट है (थोड़ा-सा), वो एक हीरो है (शायद), और वो है HAPPY PATEL! मिलिए हमारे ख़तरनाक जासूस से, 16 जनवरी से सिनेमाघरों में।”

Raat Akeli Hai The Bansal Murders Review: दिमाग पर जोर डालने को मजबूर कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री, जानें रिव्यू

आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से अलग सोच और दमदार कहानियों के लिए जाना जाता है- चाहे वह लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल या सीक्रेट सुपरस्टार हों। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार वीर दास के साथ यह साझेदारी दर्शकों को कितनी पसंद आती है। दिल्ली बेली के बाद यह आमिर खान प्रोडक्शंस और वीर दास की दूसरी फिल्म है।

हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।