Happy Patel Review: वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज सामने आ रहे हैं। जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और 2 घंटे की ये फिल्म कहीं भी खिंची हुई नहीं लगती है शुरुआत से लेकर अंत तक ये फिल्म बांधे रखती है।
दर्शकों के मुताबिक फिल्म का पहला हाफ तेज काफी मजेदार है। फिल्म के डायलॉग्स चुटीले हैं। वहीं दूसरा हाफ फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है। एक दर्शक ने रिव्यू में लिखा गया, “सेकंड हाफ सीधे तौर पर एक्स्ट्राऑर्डिनरी है- दांव बड़े हैं, ट्विस्ट ज्यादा शार्प हैं और क्लाइमैक्स पूरी तरह संतोषजनक है।”
सोशल मीडिया पर एक दर्शक ने लिखा है, “मैं एक मजेदार स्पाई कॉमेडी की उम्मीद लेकर गया था, लेकिन फिल्म देखकर सच में प्रभावित होकर बाहर निकला।”
वीर दास और अमोघ रणदिवे की राइटिंग को भी सराहा गया है। रिव्यू में कहा गया कि स्क्रीनप्ले पहले सीन से लेकर आखिरी फ्रेम तक दर्शकों की पकड़ नहीं छोड़ता।
परफॉर्मेंस की बात करें तो वीर दास को फिल्म की “जान” बताया गया है। एक दर्शक ने रिव्यू में लिखा, “वीर दास ही इस फिल्म की सोल हैं। वह हैप्पी पटेल को प्यारा, मजेदार और हीरोइक बनाते हैं।” उनके कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ इमोशनल और एक्शन सीन्स को संभालने के तरीके की भी जमकर तारीफ की गई है।
आमिर खान के किरदार को भी सराहा गया है। रिव्यू के मुताबिक, “आमिर खान का परफॉर्मेंस संयमित और असरदार है। उनकी मौजूदगी कहानी को वजन देती है।”
वहीं इमरान खान लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आ रहे हैं। इमरान खान जब-जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन्स सब दर्शकों का दिल जीत रहा है।
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं एक्ट्रेसेस तृप्ति डिमरी और फातिमा सना शेख ने फिल्म की तारीफ की है। तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “आखिरकार ‘हैप्पी पटेल’ देख पाई और मैं बहुत इम्प्रेस्ड हूं… फिल्म शुरू से आखिर तक एक खुशी देने वाला अनुभव है।” उन्होंने लोगों से 16 जनवरी को थिएटर्स में फिल्म देखने की अपील भी की।
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वीर दास, आमिर खान, मोना सिंह, शरिब हाशमी, मिथिला पालकर और सृष्टि तावड़े अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
