73वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। सोशल मीडिया पर जहां हैप्पी इंडिपेंडेंस डे की बहार छाई हुई है, बी-टाउन स्टार और सेलेब्स भी अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर दिल खोल कर कर रहे हैं। ऐसे में कुछ सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम से तो किसी ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को विश किया है। तो कुछ सेलेब्स जैसे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी देश भक्ति से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर किए हैं। स्वच्छ भारत और पीएम मोदी के अभियान से जुड़े इन पोस्ट में कंगना रनौत मोदी जी को शुक्रिया कहते हुए इस अभियान के बारे में काफी सारी बातें कर रही हैं तो वहीं अजय देवगन का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर भी स्वच्छता अभियान की बात कर रहे हैं और इसे बढ़ावा देते दिख रहे हैं।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारों का भी एक पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर एक म्यूजिक वीडियो का है। इस वीडियो के जरिए ये सभी बॉलीवुड सितारे पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आएंगे। 15 अगस्त से पहले एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें ये सभी सितारे हमारे देश के असली हीरोज को सलामी देते दिख रहे हैं। इसके अलावा और किस सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर 15 अगस्त के खास मौके पर क्या कहा आइए जानते हैं:-


साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस को भी उनके फैन्स इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एक्ट्रेस नंदीनी राय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने तिरंगे वाली साड़ी पहनी हुई है। नंदीनी ने कैप्शन लिखा-भारत की विविधता, हमारी सभ्यता वास्तव में सुंदरता की चीज है, जिस पर हमें गर्व है।
फिल्म स्टार्स के फैन्स क्लब भी अपने चहेते फैन्स की देशभक्ति के रंग में रंगी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। टीवी स्टार जन्नत जुबैर रहमानी की तिरंगे के साथ तस्वीर को फैन क्लब ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर #IndependenceDay2019 ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इसी हैशटैग के साथ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में आम जनता से लेकर बॉलीवु़ड सेलेब्स और टीवी स्टार्स के नाम शामिल हैं।
इशारों-इशारों में (Ishaaron Ishaaron Mein) की एक्ट्रेस सुलभा आर्या कहती हैं- 'साल 1947 के बाद से हमारे देश में कई सारे परिवर्तन देखे गए हैं, हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर और सेफ्टी सेक्टर में लगातार सुधार हो रहा है। मैं एक औरत होने के नाते मानती हूं कि सिक्योरिटी और सेफ्टी बहुत जरूरी चीज है। आज हम 2019 में हैं। मैं आज खुद को ज्यादा सिक्योर फील करती हूं पहले के मुकाबले। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।'
पटियाला बेब्स एक्ट्रेस Ashnoor Kaur ने कहा- हमारे देश का सबसे बड़ा दिन। हम भारतीय हैं इसका हमें गर्व है। एक भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम यहां पैदा हुए। भारत विविधताओं का देश है यहां हर फ्लेवर है। मैं हर साल स्वतंत्रता दिवस का बेसब्री से इंतजार करती हूं। मैं अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम को होस्ट भी करती हूं। आज के दिन उन स्वतंत्र सैनानी, शहीदों को उन फ्रीडमफाइटर्स याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। आप सभी हो Happy Independance day।
'मिशन मंगल' की तरह अब आ रही वेब सीरीज: इस वेब सीरीज का ट्रेलर किया जाना हैं। सामने आए टीजर में मोना सिंह और साक्षी तंवर नजर आ रही हैं।
अजय देवगन ने पोस्ट की ये वीडयो..
अजय देवगन ने भी एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय लिखते हैं- 'अपना गाँव है अपना घर, इसे स्वच्छ रखें हम सब मिलकर।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 शुरू हो चुका है! स्वच्छता की परीक्षा के लिए क्या आपका गाँव तैयार है?'
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और बहुत सारे सितारों ने मिल कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जाबांजों को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि..
कंगना रनौत ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस स्वच्छ भारत अभियान के बारे में क्या कह रही हैं जानिए...