Independence Day, Bollywood Famous Dialogue: पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। देशभक्ति में डूबे इंडियन्स अपने रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों को इस खास दिन की बधाई देते हैं। लोगों के देश के लिए प्यार को देखते हुए कई निर्माता देशभक्ति पर आधारित फिल्में भी बना रहे हैं, वहीं बॉर्डर, स्वदेश और गदर समेत कई फिल्मों का निर्माण भी हो चुका है। इन फिल्मों के जोश और जुनून से भरे डायलॉग लोगों के बीच पॉपुलर हैं। पढ़ें देशभक्ति से भरे कुछ जोश भर देने वाले डायलॉग्स-

 1. शाहरुख खान- स्वदेश (Bollywood Famous Dialogue By Shah Rukh Khan)

मैं नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है। लेकिन ये जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की। हम आपस में लड़ते रहते हैं, जब हमें लड़ना चाहिए अशिक्षा के खिलाफ, बढ़ती हुई आबादी, भष्ट्राचार के खिलाफ।

2. रितिक रोशन- लक्ष्य (Bollywood Famous Dialogue By Hritik Roshan)


ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं।

3. अक्षय कुमार- बेबी (Bollywood Famous Dialogue By Akshay Kumar)


रिलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।

4.  सुनील शेट्टी- बॉर्डर (Bollywood Famous Dialogue of Border)

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते..लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं..कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप चाप देखते रहें।

5. शाहरुख खान- चक दे इंडिया (Bollywood Famous Dialogue By SRK)


मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया।

6. अनिल कपूर- पुकार (Bollywood Famous Dialogue By Anil Kapoor)

ये वीर शिवाजी, राणा प्रताप जैसे बहादुरों की सरजमीं है। जिसे भगत सिंह, आजाद, अशफाक उल्ला खान ने अपने खून से सींचा है। हमें कोई तोड़ नहीं सकता.. हम हिंदुस्तानी एक हैं और एक ही रहेंगे और देश के हर एक दुश्मन को मिलकर मारेंगे।

7. सनी देओल- मां तुझे सलाम (Bollywood Famous Dialogue By Sunny deol)

तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।

8. अजय देवगन- The Legend of Bhagat Singh (Bollywood Famous Dialogue By Ajay Devgan)

 

आप नमक का हक अदा कीजिए, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।

9. आमिर खान- मंगल पांडे  (Bollywood Famous Dialogue By Aamir Khan)


ये आजादी की लड़ाई है..गुजरे हुए कल से आजादी.. आने वाले कल के लिए।

10. सनी देओल- गदर (Bollywood Famous Dialogue By Sunny deol)

अगर तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है, तो हमारा हिंदुस्तान भी जिंदाबाद था, है और हमेशा जिंदाबाद रहेगा।