Happy fir bhaag jayegi box office collection day 4: जिमी शेरगिल और अली फजल स्टारर ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ने दूसरे दिन पहले दिन से कहीं बेहतर बिज़नेस किया इसलिए इस फिल्म से तीसरे दिन उम्मीद काफी बढ़ गई थी। रविवार होने के चलते माना जा रहा था कि फिल्म रफ्तार पकड़ेगी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ते हुए रविवार के दिन पांच करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली।
‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में पहले दिन हैप्पी फिर भाग जाएगी के कलेक्शन का अनुमान 2 से 2.25 करोड़ रुपये के बीच बताया गया था और फिल्म ने इसी आंकडें के लगभग बिज़नेस किया। हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.70 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 5.05 करोड़ की कमाई कर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस हिसाब से हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अपने पहले वीकेंड पर 11.78 करोड़ की कमाई कर ली है।
हालांकि रिलीज़ के चौथे दिन यानि सोमवार को फिल्म की कमाई पर फर्क पड़ सकता है। सोमवार को यूं भी किसी भी फिल्म के लिए लिटमस टेस्ट माना जाता है क्योंकि इस दिन फिल्म के बिज़नेस में गिरावट देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि सोमवार को फिल्म 15 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेगी जोकि फिल्म के ग्राफ को देखते हुए मुश्किल माना जा रहा है।
हैप्पी फिर भाग जाएगी का बजट लगभग 25 करो़ड़ है। गौरतलब है कि हैप्पी भाग जाएगी ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.32 करोड़ का बिज़नेस किया था। गौरतलब है कि ये फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में असली हैप्पी जिसकी हर कोई तलाश कर रहा है वह हैं डायना पेंटी। वहीं, जो हैप्पी पुलिस की कैद में नजर आ रही है वह हैं-सोनाक्षी सिन्हा। ट्रेलर में हर तरफ हैप्पी की ही चर्चा हो रही है। हैप्पी नाम की इसी कंफ्यूज़न के चलते फिल्म में कई दिलचस्प और फनी परिस्थितियां पैदा होती हैं। जहां पहली फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया था वहीं इस फिल्म में चीन को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और अली फजल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।