Happy fir bhaag jayegi box office collection day 2: जिमी शेरगिल और अली फजल स्टारर ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ने दूसरे दिन औसत बिज़नेस किया है। इस हिट फ्रेंचाइजी में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा अभिनय कर रही है। फिल्म में पीयूष मिश्रा और डायना पेंटी जैसे सितारे भी मौजूद हैं। ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहती है तो ‘माउथ पब्लिसिटी’ फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में पहले दिन हैप्पी फिर भाग जाएगी के कलेक्शन का अनुमान  2 से 2.25 करोड़ रुपये के बीच बताया गया था और फिल्म ने इसी आंकडें के लगभग बिज़नेस किया। हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.70 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया। हैप्पी फिर भाग जाएगी का बजट लगभग 25 करो़ड़ है। गौरतलब है कि हैप्पी भाग जाएगी ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.32 करोड़ का बिज़नेस किया था।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ शुरूआत में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ सकती है और फिल्म में बॉलीवुड स्टार की कमी के चलते फिल्म की कमाई पर असर भी पड़ सकता है। हालांकि  ये फिल्म मल्टीप्लेक्स के साथ ही साथ हिंदी ऑडियंस के छोटे-छोटे सेंटर्स पर भी रिलीज हुई हैं। इस फिल्म के साथ ही फिल्म गदर के निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म जीनियस ने भी दस्तक दी है। जीनियस के साथ ही अनिल शर्मा ने अपने बेटे को लॉन्च किया है और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आने वाले हैं।

गौरतलब है कि ये फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में असली हैप्पी जिसकी हर कोई तलाश कर रहा है वह हैं डायना पेंटी। वहीं, जो हैप्पी पुलिस की कैद में नजर आ रही है वह हैं-सोनाक्षी सिन्हा। ट्रेलर में हर तरफ हैप्पी की ही चर्चा हो रही है। हैप्पी नाम की इसी कंफ्यूज़न के चलते फिल्म में कई दिलचस्प और फनी परिस्थितियां पैदा होती हैं। जहां पहली फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया था वहीं इस फिल्म में चीन को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और अली फजल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/