70-80 के दशक में जब टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की बात होती है तो इसमें एक नाम जीनत अमान का भी आता है। एक समय था जब एक्ट्रेस के नाम का सिक्का चलता था। उन्होंने शशि कपूर जैसे स्टार्स के साथ ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया था। एक्टिंग के साथ ही जीनत अमान अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं। जीनत अमान के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। आज वो 73 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 19 नवंबर 1951 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों में 1970 में एंट्री की थी। ऐसे में आज आपको उनके बर्थडे के मौके पर उस किस्से के बारे में बता रहे हैं जब लेट होने पर फिरोज खान ने उनकी पेमेंट काट ली थी। साथ ही फटकार भी लगाई थी।

दरअसल, जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है, तभी से वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अपनी पोस्ट में अक्सर एक्ट्रेस बीते समय के दिलचस्प किस्से और कहानियों के बारे में बताती रहती हैं। इसी में से एक बार उन्होंने फिरोज खान को लेकर पोस्ट शेयर की थी और फिल्म ‘कुर्बानी’ को लेकर किस्सा शेयर किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि एक दिन फिल्म की शूटिंग पर वो एक घंटा देर से पहुंची थीं। वो जैसे ही सेट पर पहुंचीं तो इससे पहले कुछ कहतीं कि सामने बैठे फिरोज खान ने ही उन्हें टोक दिया। डायरेक्टर और एक्टर फिरोज ने जीनत अमान से कहा था, ‘बेगम, आप देर से आई हैं और आपको देरी की कीमत चुकानी पड़ेगी।’ जीनत अमान ने बताया कि बिना किसी डांट और फटकार के फिरोज खान ने उनके पैसे काट लिए थे।

जब अमिताभ बच्चन की वजह से पड़ी थी डांट

इसके साथ ही जीनत अमान और लेट लतीफी को लेकर एक और किस्सा रहा है। ये किस्सा अमिताभ बच्चन की फिल्म से जुड़ा है, जिसमें वो उनके साथ काम कर रही थीं। एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बिग बी के 81वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन कभी भी सेट पर देरी से नहीं पहुंचे थे। इस मामले में उनका रिकॉर्ड रहा है। लेकिन एक दिन वो शूटिंग पर देर से आए लेकिन, डांट जीनत को पड़ी थी।

जीनत ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वो ना तो डायरेक्टर का नाम लेंगी, ना ही वो साल बताएंगी और ना ही फिल्म का नाम। एक्ट्रेस ने केवल किस्से के बारे में बताया था कि एक बार सुबह की शिफ्ट में अमिताभ बच्चन लेट हो गए थे। वो तो समय पर पहुंच गई थीं। करीब 45 के बाद उन्हें बताया गया था कि अमिताभ बच्चन सेट पर आ गए हैं। वो मेकअप रूम से सेट पर पहुंचीं तो डायरेक्टर को लगा कि शूट उनकी वजह से ही लेट शुरू हो रहा है। डायरेक्टर ने बिना सोचे-समझे एक्ट्रेस को डांट दिया।

जीनत अमान ने गुस्से में छोड़ दिया था सेट

जीनत अमान ने आगे बताया था कि डायरेक्टर से डांट पड़ने के बाद उन्होंने सेट छोड़ दिया था और वहां से चली गई थीं। फिर अमिताभ बच्चन डायरेक्टर के साथ जीनत अमान को मानने के लिए गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस से इसके लिए माफी भी मांगी थी कि उनकी वजह से उन्हें डांट पड़ गई। फिर जीनत ने जैसे-तैसे फिल्म को उस डायरेक्टर के साथ पूरा किया मगर, इसके बाद उन्होंने उसके साथ कभी काम नहीं किया। एक्ट्रेस को क्रू के सामने डायरेक्टर का ऐसा बर्ताव करना पसंद नहीं आया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकियों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब हाल ही में यूट्यूबर सौरव जोशी को मिली है और उनसे दो करोड़ की फिरौती की मांग की गई है। ऐसा ना करने पर उनके परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी भी दी गई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।