साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्मों के आगे हिंदी फिल्में पस्त हो जा रही हैं। बॉक्स ऑफस पर आज भी उनका जलवा कायम है। ऐसे में साउथ के कुछ स्टार्स अगर पर्दे पर आ जाएं तो वो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। इस लिस्ट में कई नाम है। लेकिन आज हम आपको थाला अजित कुमार (Thala Ajith Kumar) के बारे में बता रहे हैं। वो इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया है। वो भी फिल्मों में आने से पहले। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना एक्टर फिल्मों में आने से पहले एक रेसर थे। लेकिन, शुरुआती जीवन उनके लिए भी आसान नहीं था।
दरअसल, अजित कुमार आज अपना जन्मदिन (Thala Ajith Kumar Birthday) मना रहे हैं। वो 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1 मई, 1971 को सिकंदराबाद में हुआ था। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आपको एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कई खास बातों के बारे में बता रहे हैं। शुरुआती जिंदगी अजित कुमार के लिए भी आसान नहीं थी। उनका जन्म पिता परमेश्वर सुब्रमण्यम और मां मोहिनी मणि के घर हुआ था। वो 3 भाई हैं और अजित दूसरे नंबर के बेटे हैं। एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे की शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था।
मैकेनिक का काम किया
पढ़ाई छोड़ने के बाद थाला अजित कुमार ने काम करना शुरू कर दिया था। एक्टर ने पहले एनफील्ड कंपनी में ट्रेनिंग ली और फिर मैकेनिक का काम करने लगे। पिते के कहने पर उन्होंने जॉब छोड़कर एक दूसरी नौकरी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं अजित ने बिजनेस तक में अपनी किस्मत आजमाई। इस बीच उन्होंने शौकिया कुछ मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स भी किए। बाद में एक्टर रेसिंग की दुनिया में एंट्री की और यहां वो एफ1 रेसर बने। अजित कार और बाइक रेसर हैं। उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग भी ली हुई है।
1990 में किया था फिल्मों में डेब्यू
अजित कुमार ने अपने फिल्मी करियर (Thala Ajith Kumar Career) की शुरुआत 1990 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘एन वीदु एन कानावर’ थी। लेकिन बतौर लीड वो पहली बार सेल्वा की फिल्म ‘अमरावती’ में दिखे थे। इस मूवी को करने के बाद एक्टर के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसके बाद उन्हें फिल्मों से 2 साल का लंबा ब्रेक तक लेना पड़ गया था। पहली मूवी के करने के बाद उन्होंने एक रेस में हिस्सा लिया था और इस बीच उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद साल 1995 में ‘आसई’ से कमबैक किया था, जो कि सुपरहिट साबित हुई थी। यहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में करते चले गए और ‘थाला’ अजित कुमार बन गए। आपको बता दें कि अजित कुमार बाइकिंग करने के शौकीन हैं। आज भी जब भी उन्हें वक्त मिलता है तो वो बाइक लेकर निकल पड़ते हैं।