बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपनी एक्टिंग और अदाओं का जादू चला चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था। इस मूवी से उनकी क्यूटनेस काफी पसंद की गई थी और उन्होंने भी लोगों के दिल में जगह बनाई थी। लेकिन रील लाइफ में श्रिया जितनी मासूम लगती हैं, वो रियल लाइफ में उसके उतनी ही विपरीत हैं। उनकी लाइफ किसी मिस्ट्री गर्ल से कम नहीं है। वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में बताते हैं…
हरिद्वार में जन्मी श्रिया सरन की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है। उनके पिता पुष्पेंद्र सरन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड यानी भेल में काम करते थे, जबकि मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिश स्कूल में टीचर थीं। एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस का शौक था तो उन्होंने छोटी उम्र में ही डांस सीखना शुरू कर दिया था। जब वो बड़ी हुईं तो उन्होंने बड़े कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और फिर एक म्यूजिक एलबम भी मिला। इसके बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘इष्टम’ मिल गई, जो कि साउथ फिल्म थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने फिल्म ‘दृश्यम’ से काफी लाइमलाइट बटोरी। इसमें उनकी मासूमियत और संस्कारी वाइफ वाले किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।
मिस्ट्री गर्ल से कम नहीं रही पर्सनल लाइफ
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा श्रिया सरन की निजी जिंदगी की बात की जाए तो ये किसी मिस्ट्री गर्ल से कम नहीं रही है। उन्होंने हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद किया है। अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने 12 मार्च, 2018 को रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव के साथ गुपचुप शादी करके फैंस तगड़ा झटका दिया था। वो आंद्रेई कोस्चिव को काफी समय डेट कर रही थीं। आंद्रेई नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रिया की शादी में बॉलीवुड से केवल मनोज बाजपेयी और शबाना आजमी ही शामिल हुए थे। दोनों ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इनकी शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे।
शादी के बाद छुपाई प्रेग्नेंसी की बात भी
श्रिया सरन ने ना केवल शादी की बल्कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी तक की बात को छुपाई थी। उन्होंने बेटी के जन्म के एक साल बाद अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने कोरोना काल में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि 2020 में जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तो इस दौरान उनकी दुनिया ही बदल गई थी। उन्होंने उसी समय में एक बेटी (Shriya Saran baby girl) को जन्म दिया था, जिसका नाम राधा है।
बहरहाल, अगर श्रिया सरन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘दृश्यम-2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा वो साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इन सब से परे एक्ट्रेस बेटी राधा के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताती हैं और सोशल मीडिया पर उसके साथ फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं।