Sangeeta Bijlani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) 63 साल की हो गई हैं। आज वो भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं मगर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी काफी बढ़ती जा रही है। अक्सर वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और वो मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं। फिल्मी करियर के अलावा एक्ट्रेस सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब हैडलाइन्स में रही हैं। दोनों अपने रिश्ते में इतने सीरियस थे कि इनकी शादी होने वाली थी मगर आखिरी वक्त में सबकुछ पलट गया। जन्मदिन (Sangeeta Bijlani Birthday) के मौके पर जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प स्टोरी।
9 जुलाई, 1960 को मुंबई में जन्मीं एक्ट्रेस संगाती बिजलानी और सलमान खान (Sangeeta Bijlani-Salman khan Relations) के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था। दोनों अक्सर अपने रिश्ते को लेकर खबरों में रहते थे। वो 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे। सारी तैयारी हो चुकी थी। कार्ड छप गए थे और बाराती भी तैयार थी। लेकिन आखिरी समय पर इनकी शादी टूट गई थी। लमान खान पर लिखी गई बुक ‘बीइंग सलमान’ में इस किस्से का जिक्र करते हुए लिखा गया था कि कुछ लोगों के पास कार्ड भेजा गया था। इनकी शादी 27 मई, 1994 को होने वाली थी, लेकिन शादी तक बात पहुंचने के बाद संगीता ने आखिरी मौके पर सलमान से रिश्ता तोड़ लिया था।
संगीता बिजलानी ने क्यों तोड़ा आखिरी समय में रिश्ता?
संगाती बिजलानी के सलमान खान से रिश्ता तोड़ने की वजह को लेकर बुक ‘बीइंग सलमान’ लिखा गया है कि उन दिनों भाईजान और सोमी अली के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी, जिसकी भनक एक्ट्रेस को लग गई थी। इसकी वजह से संगीता ने सलमान से आखिरी वक्त में रिश्ता तोड़ लिया था। एक्टर से रिश्ता तोड़ने के बाद संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से साल 1996 में शादी रचा ली थी, लेकिन इनका रिश्ता सिर्फ 14 ही चल पाया और 2010 में इनका तलाक हो गया था।
खैर, भले ही सलमान और संगीता की शादी नहीं हो पाई मगर दोनों एक्टर्स आज भी अच्छे दोस्त हैं। एक्ट्रेस को अक्सर खान परिवार के साथ देखा जाता है। फिर चाहे वो कोई पार्टी हो या फिर इवेंट। संगीता अक्सर सलमान खान के घर स्पॉट की जाती हैं।
15 में मॉडल, 20 में बनीं मिस इंडिया
अगर संगीता बिजलानी की पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और महज 15 साल की उम्र में वो मॉडल बन गई थीं। वहीं, 20 साल की उम्र में 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिली हुई फिल्म ‘कातिल’ से की थी। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से बहुत जल्द ही सबके दिलों जगह बना ली थी। इसके बाद वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं। हालांकि, शादी के बाद संगीता ने एक्टिंग से दूरियां बना ली थी।