Samantha Ruth Prabhu Birthday: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म में आइटम नंबर करके लाइमलाइट ही चुरा ली थी। लेकिन, क्या आपको पता है कि अभिनेत्री को आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ करने से पहले नसीहत मिली थी कि वो इसे ना करें? उस समय उनके तलाक की चर्चा जोरों पर थी। इतना ही नहीं, उन्हें तलाक के बाद छुपकर भी रहने के लिए कहा गया था। चलिए बताते हैं इन सब बातों और नसीहतों के साथ शादी टूटने पर एक्ट्रेस का कैसा रिएक्शन था।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु आज 37 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल, 1987 को हुआ था। उनका बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था। उनके पिता जोसफ प्रभु तेलुगु तो मां निनेट प्रभु मलयाली हैं। सामंथा की परवरिश चेन्नई में हुई है। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। आलम ये था कि 12वीं के बाद उन्हें पढ़ाने के लिए घरवालों के पास पैसे तक नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खुद से ही मॉडलिंग करके अपना खर्च उठाया था। उन्होंने काफी बुरे दौर देखे हैं। खाने तक के पैसे नहीं होते थे। मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में कदम रखा था। वो पहली बार रवि वर्मन की फिल्म ‘ये माया चेसावे’ में नजर आई थीं। सामंथा प्रोफेशनल लाइफ में सफल तो रही थीं लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इन दिनों वो डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आपको सामंथा की शादी, तलाक और आइटम नंबर पर लोगों की नसीहत और एक्ट्रेस की रिएक्शन के बारे में बता रहे हैं।
सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में ग्रैंड शादी की थी। उनकी शादी उस समय की सबसे महंगी और चर्चित शादियों में से एक रही है। लेकिन, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था और अंत में चौथी सालगिरह से एक महीने पहले ही दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सामंथा पर रिश्ता तोड़ने का और कई गंभीर आरोप लगे। इन सबके बीच सामंथा ने मिस मालिनी के साथ बात की थी, जिसमें बताया था कि कैसे करीबियों ने तलाक के समय उनका साथ छोड़ दिया था और उन्हें तलाक की वजह से सलाह दी थी कि वो ‘ऊ अंटावा’ आइटम सॉन्ग ना करें। तलाक के लिए भी दोषी अभिनेत्री को ही ठहराया था और घर में छिपकर रहने की सलाह दी थी।
सामंथा ने बताया था कि जब उन्हें ‘ऊ अंटावा’ ऑफर हुआ था तो उस समय उनका तलाक होने वाला था। ऑफिशियल ऐलान के बाद एक्ट्रेस को करीबियों ने आइटम सॉन्ग ना करने की सलाह दी थी। यहां तक कि उनके सबसे करीबी दोस्तों ने भी बैकआउट कर लिया था, जो हमेशा साथ खड़े रहते थे, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे।
शादी नहीं चली तो मेरा क्या कसूर?- सामंथा
सामंथा ने आगे इसी बातचीत में शादी टूटने और इसका आरोप खुद पर लगने पर कहा था कि एक्ट्रेस ने सोचा था कि क्या उन्होंने कोई अपराध किया था? वो क्यों छिपकर रहें। सामंथा ने खुद माना कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। वो इस बात का इंतजार नहीं कर सकती थीं कि लोग उनसे नफरत करें, उन्हें ट्रोल करें और वो थक हारकर घर में बैठ जाएं। क्योंकि वो छिपने वालों में से खुद को नहीं मानती हैं। उनका मानना है कि शादी टूट गई तो उनका क्या कसूर है? उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।
सामंथा टूटे रिश्ते को लेकर कहती हैं कि उन्होंने अपनी शादी को 100 प्रतिशत दिया है। उनका मानना है कि अब वो नहीं चली तो इसमें उनका कोई कसूर नहीं है। वो खुद को दोष देने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो गिल्ट महसूस नहीं कर सकती थीं।
आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। करीब 4 साल के बाद दोनों ने 2021 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अलग होने का ऐलान किया था। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था। उन्होंने साथ में मनम’, ‘ये माया चेसावे’ और ‘ऑटोनगर सूर्या’ में साथ काम किया है। वहीं, सामंथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई और शादी कर ली। तलाक के करीब 3 साल बाद दोनों ने शादी कर ली।