Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज 57 साल के हो गए हैं, सलमान ने शादी नहीं की है लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है। सलमान का दिल कई एक्ट्रेसेज पर आया है और उनमें से एक थीं जूही चावला। सलमान खान तो जूही चावला से शादी करना चाहते थे और शादी का रिश्ता लेकर जूही के पापा के पास भी पहुंच गए थे मगर उनके पिता ने सलमान को अपना दामाद बनाने से इनकार कर दिया था।
सलमान खान ने खुद किया इस बात का खुलासा
30 साल पुराना सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो जूही चावला को पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। सलमान ने कहा कि वो जूही के पिता के पास रिश्ता लेकर भी गए थे मगर उन्होंने शादी से मना कर दिया था।
सलमान ने इंटरव्यू में क्या कहा?
सलमान ने कहा- वो बहुत प्यारी हैं। मैंने उनके फादर से शादी के लिए बात की थी। उन्हें पता नहीं क्या चाहिए था।
यहां देखिए वीडियो
जय मेहता से की जूही चावला ने शादी
जूही चावला ने सलमान खान से तो शादी नहीं की, उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की। जय मेहता की ये दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने सुजाता बिड़ला से शादी की थी जिनकी मौत एक प्लेन क्रैश में हो गई थी। सुजाता की मौत के बाद जय और जूही करीब आ गए थे और बाद में जूही ने उनसे शादी कर ली। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जय उन्हें इम्प्रेस करने के लिए हर रोज घर में बहुत सारे फूल भेजा करते थे। जूही और जय के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम जान्हवी मेहता और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है।
सलमान और जूही ने कभी नहीं की साथ में फिल्म
जूही चावला 90 के दशक की जान थीं और सलमान खान भी सुपरहिट एक्टर थे। जूही चावला की आमिर और सलमान खान के साथ फिल्में खूब चली थीं, फिर ऐसा क्या था कि सलमान और जूही ने कभगी साथ काम नहीं किया। दरअसल जूही से जब करण जौहर ने इस बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा कि कोई फिल्म उन्हें सलमान के साथ ऑफर हुई थी उस वक्त सलमान नए थे और मैंने फिल्म करने से मना कर दिया। उसके बाद सलमान ने कभी उनके साथ काम नहीं किया। हालांकि जूही ने यह भी कहा कि ये किस्सा भी सलमान ने उन्हें बताया है क्योंकि उन्हें इस बारे में याद नहीं है।
57 के हो गए सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 57 साल के हो गए हैं और उन्होंने आज भी शादी नहीं की है। सलमान खान का नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और यूलिया वंतूर के साथ जुड़ चुका है।