Happy Birthday Rekha: सदाबहार अदाकार रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। आज भी उनकी खूबसूरती काबिल-ए-तारीफ है। वो जहां जाती हैं अपने चेहरे की चमक से चार चांद लगा देती हैं और अपने आसपास के लोगों में प्यार बिखेर देती हैं। मगर प्यार में मामले में उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही। वैसे तो उनका नाम अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन सच्चे प्यार के बारे में रेखा क्या सोचती हैं ये उन्होंने कपिल शर्मा के शो में बताया था।
कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ बातचीत के दौरान, रेखा ने प्यार के बारे में अपना नजरिया शेयर किया था और बताया था कि उनके अनुसार, सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है, अगर आपको सही साथी मिल जाए।
शो में कपिल ने मजाकिया अंदाज में कवियों के प्यार के अलग-अलग नजरिए पर अपनी उलझन ज़ाहिर की थी। जिसके जवाब में रेखा ने कहा था, “मेरे खयाल से अगर सही आदमी हो तो एक ही बार काफी है! कितनी बार, कितने आदमी करेंगे?” उनकी ये बात गहरी थी, लेकिन उन्होंने इसे मजाकिया अंदाज में कहा था, जिसके बाद दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे थे।
इसके बाद रेखा ने खुद से प्यार करने यानी सेल्फ लव को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “मेरा तजुर्बा ये है… मैं अपनी बात कर सकती हूं… सबसे पहले तो मैं सब चीज से प्यार करती हूं। काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, नेचर से… लेकिन सबसे ज्यादा मैं प्यार करती हूं खुद से।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं बहुत छोटा आदमी हूं’, शाहरुख खान के साथ निजी दुश्मनी पर समीर वानखेड़े का बयान, चैट लीक करने के दावे को बताया गलत
ये पहली बार नहीं था जब रेखा ने प्यार के बारे में खुलकर बात की हो। सिमी गरेवाल के साथ मशहूर टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal में भी उनकी बात कुछ ऐसी ही थी। उस बातचीत के दौरान, रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपनी भावनाओं का खुलकर जिक्र किया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका ‘सिलसिला’ के अपने सह-कलाकार के साथ कभी कोई “व्यक्तिगत जुड़ाव” नहीं रहा, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वो अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं।
जब सिमी गरेवाल ने रेखा से पूछा कि क्या उन्हें कभी अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ था, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “बिल्कुल। अरे, ये तो बेवकूफी भरा सवाल है। मुझे अभी तक एक भी ऐसा मर्द, औरत, बच्चा नहीं मिला जो पूरी तरह से, जुनून से, पागलपन से, बेताब होकर, बेइंतहा प्यार में पड़े बिना रह सके। तो फिर मुझे ही क्यों निशाना बनाया जाए? मैं किस बात से इनकार करूं? मुझे उनसे प्यार नहीं है? बिल्कुल है। दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिएगा और कुछ और भी जोड़ दीजिए – मैं उस इंसान के लिए ऐसा महसूस करती हूं। बॉटमलाइन।