बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर खबरों में रहती हैं। वो किसी ना किसी स्टेटमेंट या फिर वीडियो की वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। उन्हें खबरों में रहना बखूबी आता है। हालांकि, बहुत कम लोग हैं, जो उन्हें और उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं। यही वजह है कि राखी को बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ का टैग मिला हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री में राखी का अपना अलग अंदाज और पहचान है। राखी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 46 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 25 नवंबर, 1978 को हुआ था। राखी आज भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी रहा था जब उन्होंने बेहद गरीबी के दिन देखे थे। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने 10 साल की उम्र में अंबानी की वेडिंग में खाना भी खिलाया था, जिसके लिए उन्हें 50 रुपए मिले थे। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
राखी सावंत फिल्मों में पिछले ढाई दशक से एक्टिव हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। एक्ट्रेस ने कई हिट गानों पर आइटम डांस भी किए हैं। सिनेमा जगत में आज उन्हें या तो ड्रामा क्वीन या फिर राखी सावंत के नाम से जाना जाता है। लेकिन, बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम कुछ और ही है। जी हां, आपने सही पढ़ा। राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राखी सावंत कर लिया था।
घर से भाग गई थीं राखी सावंत
राखी सावंत के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आकर पहचान बनाना आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर के स्ट्रगल को लेकर खुद बताया था कि वो घर से भागकर मुंबई आ गई थीं और यहां आने के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया वो सब अपने दम पर किया। करियर के शुरुआती दिनों में फिल्मों में आने से पहले उनका नाम नीरू भेड़ा था। राखी ने बताया था कि वो जब भी ऑडिशन देने जाया करती थीं तो लोग उनसे गलत डिमांड करते थे और अपनी प्रतिभ दिखाने के लिए कहते थे। वो नहीं जान पाती थीं कि वो कौन सी प्रतिभा दिखाने की बात करते थे। इतना ही नहीं, राखी ने ये भी बताया था कि वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के पास जब अपनी फोटो लेकर जाती थीं तो वो दरवाजा बंद कर लेते थे और वो जैसे-तैसे वहां से बाहर आती थीं।
जब राखी सावंत को खानी पड़ी मार
इतना ही नहीं, राखी सावंत ने ये भी बताया था कि डांस में करियर बनाने के लिए उन्हें मार तक खानी पड़ी थी। उन्होंने बताया था कि जब वो 11 साल की थीं तो उन्होंने डांडिया इवेंट में हिस्सा लिया था और इसके लिए मां से उन्हें खूब मार पड़ी थी। यहां तक कि मां ने उनके बाल तक काट दिए थे। लेकिन, राखी ने भी करियर बनाने की ठान ली थी और परिवार का विरोध करके वो चकाचौंध की दुनिया में आ गईं।
फिल्म ‘अग्निचक्र’ से करियर शुरू करने के बाद राखी सावंत ने कई फिल्मों में काम किया था। इसमें ‘जोरू का गुलाम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
राखी सावंत से जुड़ी खबर पढ़कर अच्छा लगा तो आप ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा भी पढ़ सकते हैं कि सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर गोली चला दी थी, जिसके बाद डायरेक्टर राकेश रोशन काफी घबरा गए थे।