Happy Birthday Parmeet Sethi Facts: फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज भी लोगों के जहन में है। फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर रही थी और इसके सभी कैरक्टर्स भी फेमस हुए थे। इसमें राज और सिमरन की लव स्टोरी कमाल की देखने के लिए मिली थी। इसी में से एक रोल कुलजीत सिंह का था, जिसे एक्टर परमीत सेठी (Parmeet Sethi) ने प्ले किया था। परमीत ना केवल एक्टर हैं बल्कि राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘बदमाश’ का निर्देशन किया था। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम अर्चना पूरन सिंह के हसबैंड परमीत सेठी के बारे में क्यों बात कर रहे हैं। दरअसल, परमीत सेठी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 अक्टूबर, 1961 में दिल्ली में हुआ था। वो मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनकी और अर्चना पूरन सिंह की लव लाइफ के बारे में बता रहे हैं। कुछ समय पहले परमीन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में शेयर किया था। परमीत ने द कपिल शर्मा सो में बताया था कि दोनों को ओवरनाइट प्याप हुआ था। कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने ओवरनाइट ही शादी का भी फैसला कर लिया था और मंदिर में जाकर सादी कर ली थी। उनका फैसला सुनकर तो पंडित भी चकरा गया था।

नोकझोंक से शुरू हुई मुलाकात और फिर प्यार…

परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की पहली मुलाकात की बात की जाए तो इसकी शुरुआत नोकझोंक से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इनकी पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी। उस समय अर्चना ने स्क्रीन पर डेब्यू कर चुकी थीं और वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वहीं, परमीत एक्टिंग के क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे। पार्टी के दौरान अर्चना सोफे पर बैठकर मैगजीन पढ़ रही थीं तभी अचानक से परमीत ने उनके साथ से मैगजीन छीन लिया क्योंकि वो उसमें छपी उनकी फोटो को दोस्त को दिखाना चाहते थे लेकिन, परमीत की इस हरकत से अर्चना नाराज हो गईं। फिर बाद में एक्टर को इस बात का एहसास हुआ कि वो कोई और नहीं एक्ट्रेस अर्चना थीं। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई बातें शुरू हुईं और फिर प्यार हो गया।

भागकर की शादी

परमीत ने 7 साल बड़ी अर्चना पूरन सिंह के साथ भागकर शादी की थी। वो रियल लाइफ में तलाकशुदा थीं। परमीत की फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी। इसकी वजह थी अर्चना का उनसे 7 साल बड़ा होना और तलाकशुदा होना। जब एक्टर के पैरेंट्स ने इस शादी के लिए मना किया तो कपल ने उसी रात भागकर शादी करने का फैसला किया और रात में ही शादी रचा ली। अर्चना और परमीत ने अपनी शादी की बात करीब 4 सालों तक छुपाकर रखी थी। दोनों दुनिया की नजर से अपनी शादी को बचाकर रखा था। इनके दो बच्चे हैं- आर्यमान और आयुष्मान।