भारत के जानेमाने थिएटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर आज यानी 29 मई को वह अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि पंकज का जन्म 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। पंकज ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही अपना हुनर नहीं दिखाया बल्कि टीवी सीरियलों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी पेश की। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जर्सी’ भी शामिल है। इस फिल्म में पंकज कपूर ने अपने बेटे शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की। वैसे,पंकज जितना अपनी संजीदा अदाकारी के लिए फेमस है, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते है।
21 की उम्र में की थी पहली शादी: पंकज कपूर ने पहली शादी नीलिमा अजीम के साथ 21 साल की उम्र में की थी। पंकज और नीलिमा की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब वह थिएटर में काम करते थे और नीलिमा डांस की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थीं। पहली मुलाकात में ही पंकज कपूर और नीलिमा अच्छे दोस्त बन गए थे और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। पंकज कपूर ने साल 1975 में निलिमा से शादी रचाई थी। उस समय नीलिमा महज 16 साल की थीं।
9 साल बाद लिया था तलाक: नीलिमा और पंकज ने शादी के 9 साल बाद 1984 में एक दूसरे से तलाक ले लिया जिस वक्त नीलिमा अजीम और पंकज कपूर एक-दूसरे से अलग हुए उस वक्त शाहिद कपूर सिर्फ साढ़े तीन साल के थे। नीलिमा ने अकेले ही शाहिद कपूर की परवरिश की। नीलिमा पंकज कपूर को छोड़कर दिल्ली में रहने लगीं थीं।
सुप्रिया पाठक में मिला हमसफर: पहली पत्नी से तलाक के बाद ‘मौसम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान 1986 में पंकज की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई। ऐ फिल्म तो कभी रिलीज नहीं हुई, हालांकि इससे दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई थी। पंकज की तरह सुप्रिया भी अपनी नाकाम शादी से उभरने की कोशिश कर रही थीं और तलाक के 4 साल बाद अभिनेता ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली।
तीन बार मिल चुके हैं नेशनल अवॉर्ड: पंकज कपूर को बेहतरीन एक्टिंग के लिए साल 1989 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘राख’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में पंकज ने इंस्पेक्टर पीके का रोल निभाया था। दूसरा अवॉर्ड उन्हें 1990 में आई फिल्म ‘डाक्टर की मौत’ के लिए मिला था। इतना ही नहीं 1992 में आई मणि रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ में भी उनके अभिनय की खूब सराहना की गई थी। फिल्म ‘दस’ में भी बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।