बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में भी कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसका रीमेक हिंदी में भी बन चुका है। इसमें शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। नानी उन सितारों में से हैं, जो साउथ के बड़े स्टार्स हैं। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर हिट फिल्में दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग में आने से पहले नानी एक सफल प्रोड्यूसर और टीवी प्रेजेंटर रह चुके हैं? इतना ही नहीं, वो बतौर आरजे भी काम कर चुके हैं। ऐसे में चलिए उनके बारे में बताते हैं।

दरअसल, नानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 24 फरवरी, 1984 को हैदराबाद में हुआ था। वो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। उन्हें साउथ का नेचुरल स्टार भी कहा जाता है। हैदराबाद से ही स्कूल और कॉलेज की शिक्षा ली। उनका असली नाम घंटा नवीन बाबू है। लेकिन, साउथ में उन्हें नानी का टैग दिया गया है। वो हर फिल्मों में अलग किरदार चुने जाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उनको नेचुरल स्टार कहा जाता है।

नानी कॉलेज के दिनों से ही फिल्मों के दीवाने हैं। एक्टर ने फिल्म ‘दसरा’ की प्रमोशनल इवेंट में अपनी जर्नी के बारे में बताया था कि वो शुरुआत में डायरेक्टर बनना चाहते थे। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो एक्टर बन गए। नानी ने पहली फिल्म ‘राधा गोपालम’ में क्लैप डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे थे। नानी ने बताया था कि असिस्टेंड डायरेक्टर अधिकतर कोई सही से व्यवहार नहीं करता है। एक बात तो फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने ही लताड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने वादा किया था।

डायरेक्टर की डांट से बदली किस्मत

नानी ने बताया था कि डायरेक्टर ने सबके सामने डांटते हुए उनको कहा था कि वो कभी भी अच्छे डायरेक्टर नहीं बन सकते हैं। उनको ये बात काफी चुभी। लेकिन, वो कुछ कह नहीं सके। मगर इसके बाद उन्होंने सोच लिया था और खुद से एक वादा किया था कि वो एक दिन खुद को जरूर साबित करेंगे। फिर क्या था आज नानी इंडस्ट्री के बड़े सितारों में गिने जाते हैं। माना जाता है कि वो इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों संग काम नहीं करते हैं लेकिन, इस पर उनका कहना था कि ऐसा नहीं है। वो सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करते हैं।

जब नानी ने किया आरजे का काम

नानी ने डायरेक्शन में किस्मत आजमाने के बाद स्क्रिप्ट पर भी काम किया था और डायरेक्टर के गुर सीखने के बाद एक्टर को आरजे का काम मिल गया। यहां वो एक साल तक काम करते रहे थे। उन्होंने शो ‘नॉन स्टॉप नानी’ को भी होस्ट किया था। उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया था। उन्हें डायरेक्टर मोहन कृष्ण इंद्रगंती ने एक विज्ञापन में नोटिस किया था और फिल्म ‘आस्था चम्मा’ में लीड एक्टर का रोल ऑफर कर दिया था। अब यहीं से उनकी एक्टिंग जर्नी शुरू हुई। इस मूवी के लिए क्रिटिक्स की ओर से भी उन्हें खूब सराहना मिली। नानी ने अपने करियर में कीर्ति सुरेश, मृणाल ठाकुर और सामंथा रुथ प्रभु जैसी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया है।

नानी की पर्सनल लाइफ

इसके साथ ही अगर नानी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने रियल लाइफ में अंजना येलेवर्ती से शादी की है। दोनों ने साल 2012 में सात फेरे लिए थे। इनकी मुलाकात उस समय हुई थी जब नानी आरजे थे। उन दिनों अंजना पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करती थीं। इस बीच दोनों में दोस्ती हुई थी और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इस शादी से उनका एक बेटा है।

बहरहाल, अगर नानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘हिट 3’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने फैंस को बर्थडे के मौके पर बड़ा सरप्राइज दिया है। इस मूवी का हिंदी टीजर जारी किया गया, जो कि एक्शन से भरपूर है। इसे 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

CineGram: ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ करने के बाद श्रीदेवी ने क्यों ठुकरा दी थी यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’? इस वजह से नहीं बनीं शाहरुख खान की ‘किरण’