बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) आज भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर एक समय पर उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया था। साथ ही 22 साल की उम्र में ही इतिहास भी रच दिया था और तो और उन्होंने इंडस्ट्री में कदम भी 23 साल की उम्र रख दिया था। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘अंदाज’ से साल 2003 में करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान तो बना पाईं मगर करियर के सितारे गर्दिश में चले गए। लारा की लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं।
दरअसल, लारा दत्ता के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। वो आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल, 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। एक्ट्रेस यूपी के गाजियाबाद जिले से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता सेना में विंग कमांडर थे। लारा की उम्र जब 22 साल थी तो उन्होंने खूब नाम कमाया था। वो अखबारों में की हैडलाइन्स में रातों रात आ गई थीं। उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर खूब नाम कमाया था।
लारा भारत की ओर से मिस यूनिवर्स जीतने वाली दूसरी महिला थीं। उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर रिकॉर्ड भी बना दिया था। एक्ट्रेस के पिता सेना में विंग कमांडर थे तो उनकी परवरिश कई शहरों में हुई थी। वो अपनी दो बहनों के साथ बड़ी हुई हैं। उनके पिता के साथ-साथ उनकी एक बहन भी भारतीय सेना में अधिकारी पद पर तैनात हैं।

लारा स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट थीं। उनकी स्कूलिंग बैंगलुरु में हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ग्रैजुएशन के लिए मुंबई में आ गई थीं। यहां वो पढ़ाई के दौरान ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने लगी थीं। 1997 में उन्होंने मिस ‘ग्लेडरेग्स कॉम्पटीशन’ और ‘मिस कॉन्टीनेंट’ अपनी जीत का झंडा लहराया था। इसके बाद भी उनका ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का सिलसिला जारी रहा था और साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास ही रच दिया।
मिस यूनिवर्स के बाद फिल्मों में मारी एंट्री
वहीं, लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें उनके करियर की पहली फिल्म साल 2003 में ‘अंदाज’ मिली। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके लिए उन्हें फेमिना ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया था। हालांकि, लारा दत्ता की किस्मत ने उनका ज्यादा समय तक साथ नहीं दिया। बाद में उन्हें ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘खाकी’, ‘मस्ती’, ‘ऐलान’, ‘इंसान’ जैसी कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
बॉक्स ऑफिस पर पिट गई लारा दत्ता की फिल्में
लारा दत्ता किसी पहचान की मोहताज तो नहीं रहीं मगर उनका करियर फिल्मों में हिट नहीं हो पाया। उसकी वजह रही उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पिट जाना। उनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं। इसके बाद अब उन्होंने टीवी की दुनिया का रुख किया। अब एक्ट्रेस फिल्मों की बजाय टीवी शोज में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पिछले साल लारा ने ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में नजर आई थीं। इसके अलावा भी वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में अब आप वो सपोर्टिंग कैरेक्टर में ही नजर आती हैं।