Happy Birthday Katrina Kaif: सिनेमा जगत की चकाचौंध भरी जिंदगी हर किसी को पसंद है। बाहर से ये जितनी आसान और अच्छी लगती है अंदर उतना ही स्ट्रगल है। यहां पर कब किसकी कहां से किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता है। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जिनकी किस्मत रातों रात पलट गई। दौलत और शोहरत सब कुछ मिला। ऐसे में आज आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया और स्टारडम भी हासिल किया। नेम-फेम पाने के बाद उन्होंने जीवनसाथी भी यहीं चुन लिया और सेटल हो गईं। वो सिर्फ भारत घूमने आई थीं और फिर यहीं की होकर रह गईं।

अगर आपने अपना दिमाग चला लिया और फिर भी नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको उनके बारे में बता देते हैं। वो आज अपना जन्मदिन भी मना रही हैं। दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बार्बी गर्ल का टैग हासिल करने वाली कटरीना कैफ हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। हिंदी फिल्मों में करियर बनाने का उनका कोई इरादा नहीं था। लेकिन, जब वो भारत पहली बार घूमने आईं तो उनकी किस्मत का दरवाजा खुल गया और फिल्म ऑफर हो गई। हालांकि, कटरीना 14 साल की उम्र से मॉडलिंग करती थीं। कद-काठी से लेकर खूबसूरती तक में वो हर किसी को मात देती हैं। यही वजह है कि उनको भारत आते ही फिल्म भी ऑफर हो गई थी।

कटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 जुलाई, 1983 को हुआ था। उनकीं मां ब्रिटिश और पिता कश्मीरी थे। उनकी परवरिश 8 भाई-बहनों के साथ हुई है। उनका असली नाम कटरीना टर्कोटे है। जब वो छोटी थीं तो पिता का साथ छूट गया था और उनकी मां ने ही 8 भाई-बहनों की परवरिश अकेले की है। मुश्किलों के साथ ही वो बड़ी हुईं। वो कभी स्कूल नहीं गईं। उनकी परवरिश अलग-अलग देशों में हुई, इसलिए एक्ट्रेस स्कूल नहीं जा पाईं। आर्थिक तंगी की वजह से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं, हिंदी फिल्मों में काम करने का उनका कोई प्लान नहीं था। लेकिन मॉडलिंग के दिनों में उन्हें एक जूलरी ब्रैंड के लिए रैंप वॉक करने का मौका मिला तो उन्होंने भारत आने का प्लान किया। इसी दौरान फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अभिनेत्री को उन्हें फिल्म ‘बूम’ में कास्ट करने का फैसला किया।

कटरीना कैफ फ्लॉप डेब्यू के बाद बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

कटरीना कैफ ने फिल्मों में करियर शुरू तो कर लिया था लेकिन, यहां भी स्ट्रगल रहा। पहली फिल्म से ही टॉप एक्ट्रेस नहीं बनीं। उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही। ‘बूम’ 2003 में रिलीज की गई थी। इसमें गुलशन ग्रोवर के साथ उनके बोल्ड सीन्स भी थे, जिसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी थे।

हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि यहीं से कटरीना सीधे बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हो गईं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई रिजेक्शन और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कटरीना के लिए शुरुआती साल कुछ ठीक नहीं रहे। शुरू के चार सालों में उन्होंने 6 फ्लॉप और सेमी हिट फिल्मों में काम किया। पहली हिट ‘पार्टनर’ के तौर पर मिली। हालांकि, ‘हमको दीवाना कर गए’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों में उन्हें पसंद किया गया था। कटरीना ने हिंदी में स्ट्रगल के साथ ही साउथ में भी काम किया था, जहां पर अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली।

इसके बाद कटरीना कैफ ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सुपरहिट की लाइन लगा दी। जुलाई, 2007 से अगस्त, 2008 तक, इन एक सालों में कटरीना ने लगातार 3 सुपरहिट और एक हिट फिल्में दी। इसमें ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’, ‘रेस’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

‘चूड़ी हरी हरी’, सावन में हिट हुई पवन सिंह और आस्था सिंह की जोड़ी, यूट्यूब पर छा गया भोजपुरी बोलबम गाना