फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ करीब आए थे। तब यह चर्चा का विषय बन गया था। बात शादी की अफवाह तक फैल गई थी। कैटरीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘बूम (2003)’ से की थी। हालांकि डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में सलमान के साथ ने उनकी जिंदगी को संभालने का काम किया। लेकिन कहानी में मोड़ आया और कैटरीना का झुकाव बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर की तरफ झुकने लगा।

साल 2010 में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की खबरें चारों तरफ फैली थीं। महज ढाई साल में रणबीर और दीपिका का प्यार भरा रिश्ता बिखर गया था। इस बिखरे रिश्ते में एक नाम बार-बार आ रहा था और वह नाम था कटरीना कैफ का। साल 2009 में रणबीर और कटरीना फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। उस समय रणबीर दीपिका को डेट कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कटरीना का नाम सलमान खान के साथ जुड़ा हुआ था। इन खबरों के बाद भी रणबीर और कटरीना एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पाए थे। यह सब देख सुन दीपिका का दर्द बढ़ता जा रहा था।

उस समय दीपिका ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में प्यार में मिले धोके की पूरी कहानी बयां किया था। तब दीपिका ने कहा था कि मेरे लिए सेक्स का मतलब शारीरिक होना नहीं होता है बल्कि उसमें इमोशंस भी शामिल होते हैं। मैंने कभी भी रिलेशनशिप में धोका नहीं दिया है। उसने पहली बार मुझे धोका दिया है। मुझे लगता है कुछ चीजे सही नहीं थी हमारे रिलेशनशिप में। जो अपनी आदत में इसे ढाल लेता है उसके साथ हमेशा समस्या बनी रहती है।

तब रणबीर कपूर ने दीपिका की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि समय खराब चल रहा है। सब लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। सलमान भी कटरीना की बेरुखी से परेशना थे। साल 2011 में अपने एक इंटरव्यू में सलमान ने कटरीना और रणबीर के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कह दिया था। लेकिन रणबीर और कटरीना इन सब बातों की परवाह किए बिना एक दूसरे के साथ आगे बढ़ते चले गए।साल 2015 में कपूर हाउस के क्रिसमस पार्टी में दोनों साथ नजर आए। हालांकि पब्लिकली दोनों अनपे रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रहे लेकिन स्पेन में बीच किनारे कटरीना की बिकनी फोटो के साथ रणबीर की तस्वीर काफी कुछ बयां कर दिया था। तब सलमान ने कटरीना का बचाव किया था।

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद रणवीर को अपने करियर को बचाने के लिए दीपिका के साथ तमाशा फिल्म करना पड़ा। इसी वक्त कटरीना औ रणबीर के बीच दूरिया बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। तब एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था, मैं अपनी इच्छाओं को किसी के उपर थोप नहीं सकती। उसकी अपनी चॉइस है। मैं उससे खुश नहीं हो सकती लेकिन मैं आशा करती हूं जब वह परिपक्व होंगे उनकी चॉइस भी बदलेगी। साल 2016 की शुरुआत में ही दोनों के बीच दरार आ गया और इन सबके बीच में नाम सलमान खान का आ रहा था। रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद अगले दिन ही कटरीना सेक्रटली सलमान से मिलने पहुंची थीं। ब्रेकअप के बाद दोनों आमने सामने आने से भी बचने लगे थे। मुंबई पुलिस के फेस्टिवल उमंग में रणबीर सिंह अपने मम्मी पाप के साथ पहुंच तो कटरीना अकेले पहुंची। कटरीना ने शो में एंट्री तब ली जब रणबीर वहां से चले गए…