Happy Birthday Juhi Chawla Career: 90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) आज भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, मगर उनकी एक झलक पाने का फैंस आज भी इंतजार करते हैं। वो अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। उनके बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। जूही 13 नवंबर, 1967 को जन्मीं आज 56 साल की हो गई हैं। उनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था।

जूही चावला के पिता इंडिया रेवेन्यू सर्विस में ऑफिसर थे। उनकी पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई थी। एक्ट्रेस ने पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग में कदम रखा था और 1984 में मिस इंडिया खिताब अपने नाम किया था। उसी साल उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला था। वहीं, जूही चावला ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत ‘सल्तनत’ से की थी। इसे 1986 में रिलीज किया गया था और ये बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन, यहां पर भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और फिर से बॉलीवुड का रुख किया।

‘कयामत से कयामत तक’ से बदली किस्मत

जूही चावला ने जब बॉलीवुड का रुख किया तो उन्हें फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से ब्रेक मिला। इसे हिंदी की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक माना जाता है। ये आमिर और जूही के करियर की पहली फिल्म थी, जिसे चाइना में भी रिलीज किया गया था। इतना ही नहीं 1988 की ये तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी थी। इस फिल्म से जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी हिट हो गई और दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इसमें ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तुम मेरे हो’, ‘लव लव लव’, ‘दौलत की जंग’, ‘आतंक ही आतंक’ और ‘इश्क’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और जोड़ी हिट रही।

जब एक मजाक की वजह से रिश्ते में आई दरार

जूही चावला और आमिर खान रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे। इनकी जोड़ी हिट थी मगर एक प्रेंक ने इनके रिश्ते में दरार ली दी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टर के साथ काम नहीं किया। दरअसल, मामला कुछ ऐसा था कि फिल्म ‘तुम मेरे हो’ के दौरान आमिर ने जूही को हाथ में एक सांप पकड़ा दिया था और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। इस दौरान ये देख एक्ट्रेस काफी डर गईं और सेट से ही भागने लगी थीं लेकिन, आमिर तो मजाक कर रहे थे पर ये जूही को लगा कि आमिर कुछ गलत करने वाले थे।

5 सास तक नहीं की बात

इतना ही नहीं, जूही चावला ने आमिर खान से बात करना तब बंद कर दिया जब फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान भी एक्टर ने उनके साथ भद्दा मजाक किया, जो कि उन्हें महंगा पड़ गया। यहां से जूही ने उनसे बात करना बंद कर दिया। शूट पर आना छोड़ दिया और फिर 5 साल तक मिस्टर परफेक्शनिस्ट से बात नहीं की।

गुस्से में रिजेक्ट की आमिर खान की फिल्म

अभी जूही चावला का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ था। वो आमिर खान से इस कदर गुस्से में थीं कि उनकी हिट फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘राज हिंदुस्तानी’ रही थी। इसमें एक्टर लीड रोल में थे और मेकर्स जूही चावला को उनके अपोजिट लेना चाहते थे लेकिन जब एक्ट्रेस ने उनका नाम सुना तो प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया। उनकी इस हरकत को देख आमिर शॉक्ड रह गए थे। अफसोस की वो कुछ कर नहीं सकते थे। हालांकि, बाद में करिश्मा कपूर को लिया गया और फिल्म हिट रही। साथ ही इनकी जोड़ी भी कमाल की रही। अब जूही चावला फिल्मों से दूर हैं और परिवार की देखभाल में सारा वक्त बिताती हैं।